राजस्थान की पांचों बिजली कम्पनियों में राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से निकाली गई 1295 पदों पर भर्ती की परीक्षा का एलान आज कर दिया है। मंत्रालयिक पदों पर होने वाली इन भर्ती के लिए परीक्षा अलग-अलग चरण में 17 से 27 सितंबर तक होगी। इसमें सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक सैकेंड पद शामिल है। हालांकि इसमें कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक सैकेंड के 920 पदों पर होने वाली परीक्षा का अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा।
प्रसारण निगम से जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक आशुलिपिक के 38 पदों के लिए परीक्षा 17 सितम्बर को, कनिष्ठ लेखाकार के 313 पदों के लिए परीक्षा 18 और 21 सितम्बर को, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11 पदों और कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13 पदों के लिए परीक्षा 27 सितम्बर को होगी। इसके बाद दूसरे चरण में कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक सैकेंड के 920 पदों पर अॅानलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के कॉल लेटर कब से डाउनलोड कर सकेंगे इसकी सूचना उनके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी। इस मैसेज के बाद अभ्यर्थी निगम की वेबसाइट से कॉल सेंटर डाउनलोड कर सकेगें।
उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 1075 इंजीनीयर और नॉन टैक्नीकल पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं 4 सितंबर से शुरू होंगी जो अलग-अलग दिन 12 सितंबर तक होगी।
फरवरी और जून में भरे गए थे आवेदन
बिजली निगम में राजस्थान की पांचों बिजली कंपनियों में इंजीनीयरिंग सेक्शन और नॉन टेक्नीकल अधिकारी अधिकारी संवर्ग के कुल 1075 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 24 फरवरी से 16 मार्च और उसके बाद 7 से 21 जून तक आवेदन मांगे गए थे।