एक आरोपी में नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदतें करने लगा। शहर में बढती चोरीे के मामले में छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी पकड़ में आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो कई वारदातें कबूली।
बूंदी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर से दो सबमर्सिबल की मोटर, एक छोटी पानी की मोटर सहित एक लैपटॉप, एक प्रिंटर बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव सिंह ने बताया कि शहर के लंका गेट रोड स्थिति झंवर ट्रेडर्स पर गत दिनों हुई चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज व वारदात के समय मौजूद लोकेशन के आधार पर चोर की तलाश शुरू की थी। चोर की तलाश करते हुए पुलिस आरोपी के ठिकाने तक जा पहुंची। इस मामले में बालचंद पाड़ा निवासी सूर्यवीर उर्फ बिट्टू पुत्र परमानंद माली निवासी मालियों की हताई बालचंद पाड़ा बूंदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ की। जिसमें उसने झंवर ट्रेडर्स से दो सबमर्सिबल व एक छोटी पानी की मोटर चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी से तीनो मोटर बरामद कर ली। इसके अलावा चोर ने परिवहन विभाग के पास स्थित एक दुकान से लैपटॉप और प्रिंटर चोरी होने की वारदात भी कुबूल की है। उक्त मामले की रिपोर्ट भी कोतवाली थाने में दर्ज है। थाना अधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि आरोपी काफी शातिर और नशे का आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उससे और भी वारदात खुलने की संभावना है। मामले में अनुसंधान जारी है।