01 62 https://jaivardhannews.com/online-fraud-fraud-of-5-lakh-rupees-from-retired-bank-officers-bank-account/

एक व्यक्ति को सहायता का झांसा देकर उसके लेपटाॅप पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया इसके बाद लेपटॉप को रिमोट पर लेकर बैंक से 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में रिपार्ट दर्ज करवाई। शातिर ठग लोगों को पैसों का लालच देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे है।

जयपुर के करणी विहार इलाके में सायबर ठगों ने एक व्यक्ति को सहायता करने का झांसा देकर रिटायर्ड अधिकारी के बैंक खाते से 5 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित रंगोली गार्डन निवासी विरेन्द्र कुमार गेरा ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने कुछ दिन पहले ऑनलाइन एप के जरिए खाना मंगवाया था।

खाना आने के बाद उनके मोबाइल पर 900 रुपए अतिरिक्त कटने का मैसेज आया। तब पीड़ित ने गूगल से फुड सप्लाई कंपनी के नंबर सर्च करके फोन किया। कुछ देर दूसरे नंबर से फोन आया जिसने खुद का कंपनी का प्रतिनिधी बताया और पेमेंट अपडेट कराने का झांसा देकर लेपटॉप खुलवाया। उसके बाद एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई और उनके खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए।