01 89 https://jaivardhannews.com/in-the-case-of-adulterated-diesel-police-of-four-police-stations-caught-8-accused-seized-diesel/

मिलावटी डीजल के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 27005 लीटर मिलावटी डीजल, तीन पिकअप व एक टैंकर जब्त किया। दिवेर पुलिस ने सर्वाधिक 23150 लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया। 22 हजार लीटर तो टैंकर में भरा हुआ था। 1150 लीटर डीजल पिकअप में भरा हुआ था। दिवेर पुलिस ने बताया कि इस काराेबार के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं। मिलावटी डीजल बेचने वाले गुजराती व्यापारी को पकड़ा। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी चक्षु पंड्यिा ने सैंपल लेकर मिलावटी डीजल को सीज किया।

उदयपुर एटीएस, राजसमंद पुलिस व राजसमंद रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई। तासोल से एक बाड़े से 20 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर को जमीन में दबाकर मिलावटी डीजल का स्टोरेज करते थे। मामले में रामदास पुत्र लक्ष्मण दास व मोहन पुत्र नारु लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। कुंवारिया पुलिस ने शंभुसिंह पुत्र सोहन सिंह व लादूलाल पुत्र उदयराम गुर्जर को गिरफ्तार किया। कांकरोली पुलिस ने राजु गुर्जर व प्रभु गुर्जर को पकड़ा। थानाधिकारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को गोमती-दिवेर हाईवे गराड़ा में चामुंड़ा होटल के पास टैंकर व पिकअप खड़ी थी। पिकअप व टैंकर में जांच करने पर मिलावटी डीजल पाया गया।

इस पर खारा कमेरी निवासी विष्णु दास पुत्र रामेश्वर दास वैष्णव व गुजरात के कच्छ भुज के भचाडु निवासी इकबाल पुत्र मीर मोहम्मद जो टैंकर में मिलावटी डीजल भरकर दिवेर में बेचने आया। वहीं विष्णुदास की पिकअप में 1150 लीटर में मिलावटी डीजल भरा था। पुलिस ने टैंकर व पिकअप को जब्त करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। राजसमंद रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विजय सिंह ने मिलावटी डीजल के सैम्पल लेकर टैंकर व पिकअप में रखा छोटे टैंकर में भरा मिलावटी डीजल को सीज किया। थानाधिकारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को आमेट न्यायालय पेश किया। जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया।

मिलावटी डीजल गुजरात के कच्छ सहित स्थानों से यहां सप्लाई किया जा रहा था। जो कि पेट्रोल पंपों पर मिलने वाले ऑरिजनल डीजल से करीब 25 रुपए कम में ये बाजार में इस मिलावटी डीजल को ये बेच देते थे। कम दाम में मिलने के कारण इसकी डिमांड भी अधिक रहती। बाजार में यह कारोबार खूब फल-फूल गया, कार्रवाई से एक बार लगाम लगेगी।