01 125 https://jaivardhannews.com/he-used-to-steal-goats-to-fulfill-his-hobby-the-police-arrested-the-accused-and-recovered-the-goats/

एक युवक अपने शौक पूरे करने के लिए बकरे चोरी करने लग गया। सड़क किनारे बकरियां चराने वाले लोगों के बकरे चुरा कर भाग जाता था। लोगों ने थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से बकरे बरामद किए।

उदयपुर जिले के सराड़ा में पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र में बकरे चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया। इसने पिछले दिनों इलाके से बकरियां चुराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि दो दिन पहले डेकली निवासी मणीलाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसके बकरे अन्य बकरियों के साथ बीएसएनएल रोड़ के पास चर रहे थे। तभी बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर आए बदमाश बकरे की चोरी कर मौके से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक नाबालिग आरोपी सहित सरुपाल फला डागला परसाद निवासी ईश्वरलाल पुत्र शांतिलाल मीणा को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने पूछताछ करते हुए अपराध में प्रयुक्त बाइक और चुराए गए बकरे नठारा मोकात फला निवासी राजू मीणा के घर से बरामद कर कार्रवाई की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बकरियों को चुराकर उन्हें अच्छे दामों पर बेच देते हैं। अपने शौक पूरा करने के लिए इस तरह के कामों को अंजाम दिया जाता है। बता दें कि इलाके में एसपी डॉ. राजीव पचार के चलाए जा रहे अपराधियों की रोकथाम अभियान के तहत आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।