01 https://jaivardhannews.com/the-accused-who-tried-to-crush-the-constable-with-the-car-was-arrested-there-was-a-black-film-on-the-car-there-was-a-fear-of-being-caught/

पुलिस काली फिल्म चढ़ी कारों काे रूकवाकर कार्यवाही कर रही थी तभी एक बदमाश कार्यवाही के डर से गाड़ी नहीं रोकी, कांस्टेबल ने बोनट पकड़ लिया। बदमाश डर गया उसने गाड़ी धीरे की तो कांस्टेबल कूद गया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल सैक्स रेकेट केस में नामजद था।

उदयपुर में काली फिल्म चढ़ी कार रुकवाने वाले कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास करने और बोनट पर गिरने के बाद उसे 500 मीटर दूर तक ले जाने वाले को अंबा माता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पाली हाल साइफन चाैराहा निवासी जेठापुरी उर्फ जीतू पुत्र करणपुरी गोस्वामी सुखेर थाने में पिछले साल सेक्स रैकेट केस में नामजद था, जिसमें पुलिस ने चालान भी पेश किया था। इसी साल सुखेर थाने में उस पर मारपीट का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पूछताछ में बताया कि शीशे काले थे। कार्रवाई के डर से कार नहीं रोकी और भगाकर ले गया। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि कार के जरिए मालिक की पहचान हुई ताे उसके माेबाइल नंबर निकाले। साेमवार रात गाेगुंदा की तरफ लाेकेशन मिलने पर टीम पीछे लगी, लेकिन बाद में माेबाइल बंद करने के बाद काेई जानकारी नहीं मिल पाई। कांस्टेबल रिंकेश काे सूचना मिली कि आरोपी सुखेर से कविता राेड पर एक हाेटल पर बैठा है। टीम ने उसे वहीं से दबोचा।

आराेपी ने बताया कि उदयपुर में बिल्डिंग मटेरियल का काम करता हूं और साइफन चाैराहे के पास किराए पर घर ले रखा है। शाम काे अपने घर जा रहा था कि पुलिस की चैकिंग देखी। कार पर काली फिल्म चढ़ी थी ताे चालान कटने के डर से कार काे निकालना चाहा तो कांस्टेबल कार के आगे आ गया। कांस्टेबल ने बाेनट पकड़ लिया और उतर नहीं रहा था जिससे कार काे भगाया। फिर चाैराहे पर धीरे की जिससे वह कूद गया।