मंदिर में दर्शन करने गई एक महिला मंदिर से वापस बाहर आते समय कुछ बदमाशाें ने झपटटा मार महिला की चैन चोरी कर फरार हो गए। मंदिर में भीड़ होने से बदमाश इसका मौका उठा फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई।
राजस्थान के करोली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी के बाहर रविवार शाम दो बदमाश झपट्टा मारकर एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। चेन स्नेचिंग के दौरान वह अपने पति के साथ भगवान के दर्शन कर बाहर आई थी। शोर मचाने पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बदमाश वहां से फरार हो गए। मेहंदीपुर बालाजी चौकी में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है।
चौकी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात उकलाना हिसार की रहने वाली रविता रानी के साथ हुई। रविवार को वह अपने पति अशोक कुमार के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आई थी। दंपती दर्शन करने के बाद सामने राम मंदिर में चले गए। पूजा कर मंदिर से बाहर आते ही भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दो बदमाशों ने रविता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली।
चेन स्नेचिंग का पता चलने पर पीड़ित दंपती ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश भीड़ में धक्का-मुक्की कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है।