01 60 https://jaivardhannews.com/yellow-alert-issued-for-heavy-rain-in-south-east-rajasthan-from-september-10-to-12-warning-of-heavy-rain-in-udaipur-and-kota-divisions/

लम्बे समय से मानसून की बेरूखी ने लोगों को खूब परेशान किया। लेकिन अब अच्छी खबर है कि 10 से 12 सितंबर तक राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। उदयपुर संभाग और कोटा संभाग में भारी बारिश होगी।

राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। 12 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में प्रशासन को भी आगाह कर दिया गया है। मौसम विभाग केंद्र, जयपुर के मुताबिक आगामी दिनों में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ जिलों के कई हिस्सों में तेज बरसात का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग केंद्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक सरकुलेशन सिस्टम मध्य प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक विस्तृत है एवं ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। मानसून ट्रफ रेखा आज जैसलमेर, गुना, सतना, अधिकापुर, पारादीप और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है, एवं समुद्र तल से औसतन 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी दिनों में राज्य के पूर्वी एवं दक्षिणी भागों में मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर से 12 सितंबर दौरान पूर्वी राजस्थान लगभग सभी स्थानों पर (Widespread)जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर (Few Places) मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। जबकि, राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी (64.5-204.5 मिमी.) बारिश होने की संभावना है।