शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने वाले 12 लाख विद्यार्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। जी हां शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड में आवेदन करते समय अब 8वीं के रोल नंबर नहीं भरने पड़ेंगे। इससे विद्यार्थियों का काम आसान हो जाएगा।
राजस्थान में शिक्षा बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन में 12 लाख विद्यार्थियों को राहत दी है। दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थी को 8वीं के रोल नंबर नहीं भरने पड़ेंगे। बोर्ड की इस राहत के बाद परीक्षा फार्म भरना अब आसान हो जाएगा। पिछले दिनों बोर्ड परीक्षा के आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
इसमें दसवीं की परीक्षा के आवेदन में 8वीं बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर भी मांगे जा रहे थे। वर्तमान में जो विद्यार्थी दसवीं में है, वे कोरोना के चलते 8वीं कक्षा में प्रमोट हुए थे। इस कारण 8वीं के रोल नंबर नहीं थे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।