राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक (Olympic) महाकुंभ का आयोजन नवम्बर माह में होगा। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन ग्राम पंचायत स्तर पर होगा। पंचायत स्तर से विजयी टीम ब्लॉक सतर पर खेलेगी यहां से विजयी होने के बाद जिला स्तर पर भाग ले सकेंगी।
राजसमंद जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक में भाग लेने वाली टीमों का चयन ग्राम पंचायत स्तर से किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विजयी टीम ब्लाॅक स्तर, ब्लाॅक स्तर पर विजयी टीम जिला स्तर पर भाग लेगी। वहीं, जिला स्तर पर विजयी टीम ग्रामीण ओलंपिक में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत ग्रामीण क्षेत्राें में खेल प्रतिभाओें को आगे लाने के लिए प्रतियोगिता का आयाेजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियाें काे राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऐप के माध्यम से 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना हाेगा। पठान ने बताया कि प्रतियोगिताओं के सफल आयाेजन के लिए समिति का गठन किया गया है।
जिसमें पंचायत स्तर समिति में सरपंच, राजकीय स्कूल प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी एवं उमावि, मावि के शारीरिक शिक्षक, इसी तरह ब्लाॅक स्तर पर उपखंड अधिकारी, प्रधान, बीडीओ, बीइओ जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि व शारीरिक शिक्षक, इसी तरह जिलास्तर पर कलेक्टर या उनके प्रतिनिधि, एसपी या उनके प्रतिनिधि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल संघों के प्रतिनिधि, शारीरिक शिक्षक व संबंधित खेल के प्रशिक्षक सदस्य होंगे।