राजसमंद जिले में 14 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन लोगों पर 2 लाख से अधिक रुपए का जुर्माना लगाया। वीसीआर के रुपए जमा नहीं करने पर राजसमंद विजिलेंस इंवेस्टिगेशन ऑफिसर ने 14 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
राजसमंद में विजिलेंस इंवेस्टिगेशन ऑफिसर ने 14 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना राजसमंद एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि विजिलेंस इंवेस्टिगेशन ऑफिसर द्वारा 14 लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी करते पाए जाने पर वीसीआर भरकर कुल 2 लाख 2 हजार 472 रुपए निर्धारित की गई। बिजली चोरी करने वाले व्यक्तियों को राशि जमा कराने के लिए नोटिस दिए गए, लेकिन राशि जमा नहीं कराई गई। जिस पर 14 लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नांदोड़ा निवासी केला पुत्र कालबुलिया पर 3,881 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार पिपरडा चुंगी नाका निवासी भंवरीबाई पत्नी डालचंद बागरीया पर 3,208 रुपए, सोनियाणा बंजारा बस्ती निवासी हरलाल पुत्र लालु बंजारा पर 13,020 रुपए सोनियाणा बंजारा बस्ती निवासी परसराम पुत्र लालुराम बंजारा पर 16,594 रुपए, सोनियाणा बंजारा बस्ती निवासी शंकर पुत्र डुंगर बंजारा पर 7,455 रुपए, सोनियाणा बंजारा बस्ती निवासी किशन पुत्र वगता बंजारा पर 3,208 रुप, पिपली आचार्यन निवासी अंबालाल पुत्र नवला कुमावत पर 8,029 रुपए, दुदलिया निवासी जयराम पुत्र हजारी सालवी पर 17,832 रुपए, दुदलिया निवासी चांवडसिंह पुत्र गोविंदसिंह पर 17,224 रुपए, सियाणा निवासी रामचंद्र पुत्र चेना खटीक पर 7,366 रुपए, रेलमगरा निवासी अशा पत्नि नारायणलाल सांसी पर 8,918 रुपए, रेलमगरा निवासी शंकरलाल हरिजन पर 9,736 रुपए, खमनोर निवासी रमेश पुत्र राधेश्याम माली पर 37,634 रुपए और खमनोर निवासी तुलसीराम पुत्र भंवरलाल माली पर 43,027 रुपए का जुर्माना लगाया गया।