01 50 https://jaivardhannews.com/in-rajsamand-the-bail-of-the-younger-brother-including-the-third-grade-teacher-who-came-to-take-the-reet-exam-instead-of-his-brother-was-rejected/

भाई की जगह रीट की परीक्षा देने वाले थर्ड ग्रेड शिक्षक सहित छोटे भाई के लिए जिला एवं सेशन न्यायालय में अर्जी दाखिल की। सोमवार को सुनवाई करते हुए उनकी यह अर्जी खारिज कर दी गई।

अध्यापक पात्रता परीक्षा काे लेकर एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर एएसपी शिवलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने 26 सितंबर काे द्वितीय चरण की रीट परीक्षा में श्री द्वारकेश शिक्षक प्रशिक्षण काॅलेज से भाई के स्थान परीक्षा दे रहा सरकारी थर्ड ग्रेड शिक्षक और मुल अभ्यर्थी छाेटे काे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से जेल भेजे गए।

सरकारी शिक्षक सहित दाेनाें भाइयाें की जमानत के लिए जिला एवं सेशन न्यायालय में अर्जी दाखिल की, इस पर साेमवार काे सुनवाई करते हुए खारिज कर दी। लाेक अभियाेजक जयदेव कच्छावा ने बताया कि सेली थाना झाव जिला जालाैर निवासी सैली सरकारी स्कूल में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक मांगीलाल पुत्र छगनलाल अपने भाई सुरेशकुमार के स्थान पर द्वारकेश काॅलेज से रीट परीक्षा देते गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छाेटे भाई सुरेशकुमार पुत्र छगनलाल काे गिरफ्तार किया। दाेनाें भाइयाें के साथ तीन अन्य संग्दिध लाेगाें काे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया। पांच लाेगाें के साथ एक अल्टाे कार काे भी बरामद किया था। दाेनाें भाइयाें ने जमानत के लिए जिला एवं सेशन न्यायालय में अर्जी दाखिल की, इसमें न्यायाधीश संताेष कुमार मित्तल ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।

एक आराेपी काे मिल चुकी है जमानत : करावली थाना झाव जिला जालाैर निवासी हाेड़तर सांचाेर स्कूल में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक श्रवणकुमार 27 पुत्र भैराराम विश्नाेई काे एसआरके काॅलेज में अपने साले के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आराेपी थर्ड ग्रेड शिक्षक हाेकर जालाैर में ही अध्यापन करवाता था।

जिसकी सीजेएम न्यायालय में जमानत अर्जी लगाई, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा किया। वहीं श्रवणकुमार का साला अभी फरार है। श्रवणकुमार काे अपने साले झारणाें की ढाणी चितलवाना जालाैर निवासी हितेश पुत्र पुनाराम विश्नाेई के स्थान पर एसआरके काॅलेज में परीक्षा देते गिरफ्तार किया था।