जिला मुख्यालय पर आज विश्व आर्थराइटिस दिवस (world arthritis day) मनाया गया। जिला प्रशासन व हेल्थ प्लस फिजियोथेरेपी एंड पैन क्लिनिक (Health Plus Physiotherapy And Pain Clinic) राजसमंद ने कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसडीएम डॉ. दिनेशराय सापेला के नेतृत्व में फिट रहने का संदेश दिया। स्वस्थ व फिट राजसमंद संकल्प के लिए फिजियो डॉ. यशपाल राजपुरोहित के तत्वाधान में विश्व आर्थराइटिस दिवस पर घुटना व शरीर के अन्य ज्वाइंट को मजबूत रखने के लिए साइकिल जन जागरूकता रैली (Cycle Mass Awareness Rally) निकाली। कलेक्टर पोसवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश दिया।
सुबह 7 बजे कलेक्ट्रेट से साइकिल रैली शुरू हुई। रैली में लगभग 50 लोग कांकरोली मुख्य बाजार से होते हुए ईरिगेशन गार्डन तक पहुंचे। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि स्वस्थ व फिट रहने के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी हैं। साइकिल चलाने से घुटनों में होने वाली आर्थराइटिस (गैप कम हो जाना) जैसी बीमारी से निदान हो जाता है।
इरिगेशन पाल पर आयोजक नारायण सिंह राजपुरोहित, श्रेय राजपुरोहित व फिजियो स्टूडेंट नित्या राजपुरोहित ने सभी के लिए नींबू पानी व ग्लूकोस की व्यवस्था की। साइकिल चलाओ, घुटना बचाओ के प्रति जागरूकता लाने के लिए साइकिल क्लब से डॉ. विमल कावड़िया, हितेश पालीवाल व उनकी टीम, अंकित पालीवाल, प्रेक्षा वाहिनी से सीमा कावड़िया, डॉ.बोहरा डेंटिस्ट, लक्ष्य सिंह व स्पोर्ट्स टीम, लक्ष्मण जैन, कमल व कुसुम अग्रवाल व पुलिस जवानों के सहयोग के साथ जागरुकता रैली निकाली। एसडीएम डॉ.सापेला ने बताया कि वह खुद रोजाना साइकिल चलाएंगे। फिजियो डॉ.यशपाल राजपुरोहित ने बताया कि साइकिल चलाने से शरीर के घुटनों (body knees) व अन्य जोड़ो पर लोड नहीं पड़ता है।