01 55 https://jaivardhannews.com/3-arrested-for-stealing-benzene-from-tanker-extracted-300-liters-of-adulterated-petroleum-products/

एक होटल के पीछे बैंजीन ( benzene) से भरे टैंकर से बैंजीन ( benzene) निकालते हुए तीन लोगों को पुलिस ( Police) ने गिरफ्तार किया। सूचना पर मिले पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीना बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछे कर तीनों को पकड़ लिया। तीनों आरोपियों ने टैंकर से 300 लीटर बैंजीन निकाला।

राजसमंद जिले के चारभुजा पुलिस ने डीएमके होटल सरहद कितेला पर पेट्रोलियम पदार्थ बैंजीन (petroleum benzene) से भरे टैंकर से बैंजीन ( benzene) निकालते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन ड्रमों में टैंकर से निकाला 300 लीटर मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ, टैंकर में भरे 32 हजार 700 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और टैंकर सहित पास में रखे इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे को जप्त किया। पुलिस ने टैंकर चालक पाली जिले के सनेडा थाना चैनपुरा निवासी छोटुसिंह (37) पुत्र चुनसिंह रावत, होटल संचालक आमेट के आगरिया निवासी कैलाशदास (30) पुत्र धन्नादास वैष्णव और होटल मालिक चारभुजा के कितेला निवासी ऋतुसिंह(32) पुत्र उदयसिंह को गिरफ्तार किया।

चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि सूचना मिली कि डीएमके होटल सरहद कितेला पर अवैध रूप से टैंकर से मिलावटी तरल पेट्रोलियम पदार्थ (adulterated liquid petroleum) निकाल रहे है। हाईवे किनारे होटल के पीछे की तरफ एक टैंकर से एक व्यक्ति टैंकर की वाल्व से तीन ड्रमों में अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थ (petroleum benzene) निकाल रहा था। पुलिस को देख टैंकर का चालक और एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा,जिन्हें पकड़ लिया गया। सूचना कर प्रवर्तन अधिकारी विजय सिंह और तहसीलदार गढबोर दिनेश आचार्य व पेट्रोल पम्प प्रतिनिधि दिनेश को बुलाया गया। टैंकर में भरे पेट्रोलियम पदार्थ की डीजल व पेट्रोल के डेंसीटी मीटर से डेंसीटी चैक की तो डीजल पदार्थ व पेट्रोल की श्रेणी में नहीं आना पाया गया। पेट्रोल पम्प प्रतिनिधी ने परीक्षण करने पर तरल पदार्थ हाईली एक्सप्लोसिव पाया गया। पुलिस ने तीन ड्रमों में टैंकर से निकाला 300 लीटर मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ, टैंकर में भरे 32 हजार 700 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और टैंकर सहित पास में रखे इलेक्ट्रोनिक तोल कांटे को जप्त किया। कार्यवाही करने वाली टीम में चारभुजा थानाधिकारी भवानीशंकर, प्रताप सिंह, कांस्टेबल ओमाराम, भवरदान, चालक सुरेश कुमार शामिल थे।