01 59 https://jaivardhannews.com/2450-liters-of-adulterated-oil-seized-in-49-drums-in-amet-accused-used-to-sell-cheap-in-mining-area-arrested/

अवैध मिलवटी तरल पेट्रोलियम पदार्थ से भरे 49 ड्रम पुलिस ने जब्त किए। यह आरोपी माइनिंग एरिया में सस्ते दाम में तेज बेचता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 49 ड्रम में 2450 लीटर मिलावटी तेल जब्त किया।

राजसमंद जिले के आमेट पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मिलावटी तरल पेट्रोलियम पदार्थ से भरे 49 ड्रम जब्त किए। इन ड्रम में कुल 2 हजार 450 लीटर अवैध मिलावटी तरल पेट्रोलियम पदार्थ भरा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो जिले के माइनिंग एरिया में सस्ते दाम पर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ को डीजल बनाकर बेचता था।

आमेट थानाधिकारी प्रेमसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आमेट कस्बे के सेलागुड़ा के आसपास माइनिंग एरिया में संचालित वाहनों में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी जुटाकर सेलागुडा में बाबु सिंह भोपाजी के प्लॉट पर दबिश दी। जहां से 49 ड्रम में 2 हजार 450 लीटर मिलावटी तरल पेट्रोलियम पदार्थ और सप्लाई में उपयोग लिए जाने वाले उपकरण जब्त किए। यहां से नदी दरवाजा निवासी भग्गु जोशी (38) पुत्र गेहरीलाल डाकोत को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रसद विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मिलावटी पेट्रोल बेचने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद जानकारी एकत्रित कर मिलावटी पेट्रोल विक्रय करने वाले को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, थानाधिकारी प्रेमसिंह, अर्जुनलाल, मदनलाल, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, डाउराम, कांस्टेबल हंसराज, गणपतसिंह, दिलीप और अर्जुन शामिल थे।