एक युवक ने पिस्टल से फायर कर विडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया (social media) पर डाल दिया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली। हालांकि कि युवक से पूछताछ जारी है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई।
राजसमंद जिले के केलवा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया (social media) पर फायरिंग करते हुए का वीडियो अपलोड करने पर साेमवार काे पिस्टल हित युवक काे गिरफ्तार (Arrested) किया। आराेपी के कब्जे से एक पिस्टल और माउजर भी बरामद किया। थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि केरिंग का खेड़ा निवासी कालूसिंह (30) पुत्र देवीसिंह राठौड़ ने कुछ दिन पहले फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पड़ासली से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पिस्टल भी बरामद की। अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, साथ ही अवैध हथियार तस्कर के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।