01 107 https://jaivardhannews.com/crime-5-accused-roaming-around-with-illegal-weapons-arrested-four-capped-guns-and-a-young-man-caught-with-a-knife/

पांच लोगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। पांच को सूचना मिली की पांच लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार अवैध टोपीदार बंदूक सहित चार आराेपी गिरफ्तार किए। साथ ही एक युवक काे छुरे के साथ पकड़ा।

राजसमंद जिले के केलवाड़ा पुलिस ने बालश्रम व आर्म्स एक्ट के तहत अभियान चलाकर क्षेत्र में अवैध हथियार रखने के आराेप में 5 लोगों काे गिरफ्तार 4 अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की व एक युवक से धारदार छुर्रा बरामद किया। वहीं एक बाल श्रमिक काे छुड़वाकर सीडब्लूसी काे साैंपा। थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि गवार सुजा का लेवा थाना केलवाड़ा निवासी हीरासिंह पुत्र हरी सिंह रावत, हजारी सिंह पुत्र टीकमसिंह रावत, किकासिंह पुत्र लालसिंह रावत, पोखारिया निवासी वालुराम पुत्र नवाराम भील काे बिना कागजात टोपीदार बंदूक लेकर घूमते गिरफ्तार कर बंदूकें जब्त की गई। वहीं पासुन किरावतों की भागल केलवाड़ा निवासी पुथ्वीसिंह पुत्र रामसिंह खरवड़ काे गिरफ्तार कर छुर्रा बरामद किया। इधर, कडिया तिराहा से आगे निचली भागल कडिया आम रोड पर मकान का काम चल रहा था, जहां एक बाल श्रमिक रेती, छलनी एवं पत्थर उठाता नजर आया।

मकान के पास पहुंचे व मकान में काम कराने वाले ठेकेदार का नाम-पता बाल श्रमिक से पूछा तो भैरुलाल मेघवाल निवासी ओलादर का होना बताया। काम के बदले रोज मजदूरी के 300 रुपए देना बताया तथा ठेकेदार का कहीं बाहर जाना बताया। कार्रवाई के बाद बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से बालक को माता को सौंप दिया।