राजसमंद जिले में बिजली चोरी करने वाले 23 आरोपियों ने इसका जुर्माना नहींं भरा। इस पर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना राजसमंद पर बिजली विभाग के सतर्कता जांच अधिकारियों ने 23 आराेपियाें पर बिजली चाेरी का 3 लाख 45 हजार 460 रुपए का जुर्माना नहीं भरने पर कार्रवाई के लिए केस दर्ज करवाए हैं। आराेपियाें के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं।
बिजली थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि लाल मादड़ी निवासी भैरूलाल पुत्र पृथ्वीराज सुथार के 7 हजार 680 रुपए, भचेड़िया आमेट निवासी अमरा पुत्र डालू सालवी के 16 हजार 43 रुपए, चतरपुरा निवासी मीठूसिंह पुत्र रामसिंह के 13 हजार 569 रुपए, काछबली देहड़ाई निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र हंसूसिंह के 28 हजार 181 रुपए, काछबली निवासी कमलादेवी पत्नी बाबूसिंह के 8 हजार 747 रुपए, पीपलीनगर भीम निवासी भीमसिंह पुत्र माेड़सिंह के 4 हजार 93 रुपए, भीलमगरा आमेट निवासी अमरचंद पुत्र भाना सालवी के 4 हजार 953 रुपए, धनजी का खेड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र लालू भील के 3 हजार 546 रुपए, खाकरड़ा निवासी लादु पुत्र मांगू गुर्जर के 9 हजार 159 रुपए, नीमझर निवासी मदनलाल पुत्र मोहनलाल प्रजापत के 6 हजार 109 रुपए, वेणा का खेड़ा निवासी गोवर्धन पुत्र माेड़ा गुर्जर के 33 हजार 541 रुपए, हीराखेड़ा निवासी गिरधारी पुत्र जग्गू गुर्जर के 9 हजार 829 रुपए, देवियाें की मेरड़ा निवासी मनूबाई पत्नी गोपीदास वैष्णव के 40 हजार 242 रुपए, पीपलाज का चाैड़ा रतनदेवी पत्नी घीसासिंह के 17 हजार 729 रुपए, बाघाना निवासी देवीलाल पुत्र नानालाल कलाल के 38 हजार 156 रुपए, वरदीचंद पुत्र रामलाल मेवाड़ा के 18 हजार 151 रुपए, डांग की भागल झालाें की मदार निवासी वरदीबाई पत्नी हीरासिंह के 6 हजार 950 रुपए, इन्द्राबाई पत्नी भंवरसिंह के 14 हजार 501 रुपए, हीरा सिंह पुत्र वक्तावरसिंह के 7 हजार 861 रुपए, ओड़ा रेलमगरा निवासी हीरा पुत्र गंगाराम कुमावत के 18 हजार 805 रुपए इंद्रप्रस्थ काॅम्पेलक्स राजनगर निवासी शंभुलाल पुत्र हीरालाल बैरवा के 11 हजार 518 रुपए, भगवतसिंह पुत्र तेजसिंह के 10 हजार 834 रुपए व बंजाराखेड़ा निवासी कर्मचंद पुत्र बंशीलाल बंजारा के 15 हजार 263 रुपए का बिजली चाेरी जुर्माना नहीं चुकाने पर प्रकरण दर्ज किया।