01 48 https://jaivardhannews.com/excavated-to-build-road-neem-tree-fell-on-car-3-electric-poles-broken/

नाथद्वारा में नई हवेली स्कूल के सामने रविवार को अचानक एक नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि 3 बिजली के खंभे टूट गए। गनीमत रही कि पेड़ गिरने के दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। खंभे गिरने पर स्थानीय लोगों ने फोन कर बिजली बंद करवाई। हादसा ठेकेदार द्वारा रोड बनवाने के दौरान हुआ। यहां चढ़ाई को खत्म करने के लिए एक फीट की खुदाई गई थी थी। इस दौरान पेड़ की जड़ें कट गई और पेड़ गिर गया।

नाथद्वारा में सुखाड़िया नगर से रावतों का दरवाजा तक नगरपालिका द्वारा ठेकेदार से सड़क बनवाई जा रही थी। चढ़ाई को कम करने के लिए सड़क की एक फीट खुदाई करनी थी। ठेकेदार ने शनिवार रात को नई हवेली स्कूल के सामने रोड की खुदाई का काम करवाया। इस दौरान नीम के पेड़ की जड़ें कट गई और रविवार सुबह पेड़ गिर गया। हादसे के दौरान वहां नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बिजली के 3 खंभे टूटने से क्षेत्र की बिजली बंद हो गई। गनीमत रही कि पेड़ गिरने के दौरान रोड बंद होने से लोगों की आवाजाही नहीं थी। रविवार की छुट्टी होने से स्कूल भी बंद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सहायक अभियंता हेमंत कुमार के निर्देश पर बिजली के टूटे खंभों को हटाकर नए लगाने का काम शुरू किया।