इस दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे लोग इधर-उधर जा रहे है। एक ही रात में चोरों ने 6 मकानों को निशाना बनाकर एक लाख की नकदी और 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए। वारदात का जब परिजनों को पता चला तो उनके हौश उड़ गए। इसके बाद थाने में चोरी के रिपोर्ट लिखवाई।
राजसमंद जिले रेलमगरा उपखंड मुख्यालय पर साेमवार रात दाे बजे करीब चार-पांच बदमाशाें ने आधा दर्जन सूने मकानाें के ताले तोड़कर एक लाख नकदी सहित 10 लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। बदमाशाें ने जैन मंदिर के पास वाली गली में दो सूने मकानों व रेगर मोहल्ले में चार सूने मकानों के ताले तोड़कर एक लाख की नकदी, 15 ताेला साेने व 4 किलाे चांदी के जेवर चुरा लिए। सभी नकाबपोश बदमाश हाथों में लठ लेकर कस्बे के बाजाराें में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। वारदात के बाद ग्रामीणाें ने आक्राेश जताया। पुलिस ने आराेपियाें काे पकड़ने का आश्वासन दिया, जिस पर ग्रामीण माने।
पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच प्रारंभ की। थानाधिकारी भरत याेगी ने बताया कि जैन मंदिर के पास वाली गली निवासी बसंती देवी मेहता प्रसादी कार्यक्रम में ओडन, नाथद्वारा गई हुई थी। मकान सूना हाेने पर बदमाशाें ने मकान की रैकी कर ताला ताेड़ा और कमरे से 90 हजार रुपए नकद और 2 तोले सोने के जेवर जिसमें एक रखड़ी, कान के जेले, एक अंगूठी व करीब एक किलो चांदी के जेवर चोरी कर लिए। बसंती देवी दोपहर में ही प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ओडन गई थी।
रेगर मोहल्ला निवासी शंकरी देवी, नानालाल रेगर के मकान से 6 तोले सोने के जेवर जिसमें नेकलेस, सोने का टड्डा, एक अंगूठी, कान की टोटियां व करीब सवा किलो चांदी के जेवर जिसमें हार, पायल व कंदोरा चोरी कर ले गए। इसी प्रकार चंदा देवी सामर के यहां से 30 हजार रुपए नकद, करीब 5 तोले सोने के जेवर में चूड़ियां, बाजूबंद, 3 जोड़ी टॉप्स व करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व एलईडी टीवी, रोलेक्स की घड़ी आदि चोरी कर ले गए। चंदा देवी शाम काे ही पुत्री के ससुराल बनेड़िया गई हुई थी।
झमकू बाई रेगर के सूने मकान से चांदी का सामान चुरा लिया। मोहनी देवी के मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान नहीं मिलने पर सारा सामान बिखेर दिया। उदयराम रेगर के मकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। थानाधिकारी योगी ने बताया कि चाेरियाें के बाद पुलिस टीम गठित कर मामले दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
नकाबपोश बदमाशों की तलाश
वारदात में 4-5 बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। बदमाश हाथों में लठ लेकर बाजार में पैदल घूमते नजर अा रहे हैं। सभी बदमाश नकाबपोश थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर पड़ताल में जुट गई है।