01 71 https://jaivardhannews.com/railmagras-filling-dam-height-will-increase-33-crore-rupees-will-be-spent-to-increase-capacity/

रेलमगरा के भराई बांध की ऊंचाई बढ़ाने और इसकी भराव क्षमता बढ़ाने के लिए 33 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृत हुआ है। इस बजट से भराई बांध में पानी की आवक में बने अवरोध हटाएंगे। नदंसमंद बांध का पानी भराई बांध में जाता है यहां से कई छोटे बडे़ तालाब में में पानी भरता है।

डीएमएफटी की बैठक कलेक्टर अरविंद कुमार पाेसवाल की अध्यक्षता में नाथद्वारा नगर पालिका सभागार में हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने नंदसमंद बांध से निकलने वाली 29.4 किमी लंबी भराई फीडर की क्षमता बढ़ाने 33 करोड़ की स्वीकृत करवाई है। इस राशि से भराई फीडर की ऊंचाई बढ़ाने और पक्का करने का काम किया जाएगा। वहीं वर्तमान में बांध से 200 क्सूसेक पानी भराई फीडर में जाता है, लेकिन यह ऊंचाई बढ़ने के बाद 325 क्यूसेक पानी आएगा। नंदसमंद बांध का पानी भराई फीडर से रेलमगरा क्षेत्र के भराई, सांसेरा तालाब सहित छोटे-बड़े आठ तालाबों भरती है।

लेकिन भराई आधी जगहाें पर कच्ची हाेने से कई बार अवराेध हाे जाता है। इससे रूक जाता है। अब 33 कराेड़ की स्वीकृति हुई। इससे पूरी नहर पक्की बनाई जाएगी, जिससे पानी बिना अवराेध के पहुंच सके। इस राशि से भराई फीडर को आधा मीटर ऊंचा और पूरा पक्का करने का काम हाेगा। नंदसमंद बांध से निकालने वाली भराई फीडर शनि महाराज तक ही पक्की है।

इसके बाद बनेड़िया, धनेरिया व ढिल्ली छोटी-छोटी माइनर नहरें निकलती है। जो विभिन्न गांवों के छोटे-बड़े तालाबों काे भरती है। भराई फीडर की ऊंचाई व पक्की होने के बाद रेलमगरा पंचायत समिति के भामाखेड़ा, पीपली डोडियान, फुंकिया, बनेड़िया, ढिल्ली, तुर्किया खेड़ी, चावड़िया, छापरी, धनेरिया, चराणा, छडंगा खेड़ी, जगतसिंह जी का खेड़ा, खटुकड़ा के गांवों को फायदा होगा।

इसके साथ ही सांसेरा व भराई तालाब में पानी की आवक होने से गांवों का जल स्तर, पेयजल, पशुओं के लिए पानी, सिंचाई के लिए पानी आसानी से मिल सकेगा। इसकाे लेकर हुई बैठक में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, राजसमंंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा चेयरमैन मनीष राठी, कांग्रेस देवकीनंदन गुर्जर, नारायण सिंह भाटी, हरिसिंह राठौड़, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, आमेट चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा आदि माैजूद थे।