01 98 https://jaivardhannews.com/your-mla-installed-a-double-engine-in-the-development-train-of-bhima-devgarh-which-was-closed-for-15-years-minister-in-charge/

राजस्थान सरकार के तीन साल पूरे होने पर राजसंद जिले में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कई विकास कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने उप चुनाव के नतीजों को देखते हुए कहा कि आमजन ने सरकार के विकास कार्यो पर मोहर लगा दी है। मंत्री आंजना ने कहा कि 15 वर्षों से बंद पड़ी भीम देवगढ़ की विकास की ट्रेन में आपके विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने डबल इंजन लगा दिए। अब भीम देवगढ़ में विकास की ट्रेन सरपट दौड़ रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के सानिध्य में भीम विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक सुदर्शन सिंह रावत के प्रयासों से विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। विधायक रावत के ही भागीरथ प्रयासों से 13 सौ करोड़ की बहुप्रतीक्षित चंबल परियोजना की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है

दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी किसी का नाम लिए बिना ही चुटकी लेते हुए कहा कि हम राजनीति में शासन नहीं सेवा के लिए आए हैं । इस दौरान देवगढ़ नगर पालिका में आयोजित समारोह में 69-ए के अन्तर्गत 7 पट्टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के अन्तर्गत 210 पट्टे, पूर्व में जारी पट्टों का समर्पण कर पुनः जारी किए 6 पट्टे, लीज होल्ड से फ्री होल्ड 9 पट्टे, अपंजीकृत पट्टों को पुर्नवैध कर पंजीकरण के 21 प्रकरण, अन्य श्रेणी के आवंटन/नीलामी में किस्तों, ब्याज, पैनल्टी शुल्क की छूट देकर आवंटन 4, बकाया लीज जमा के प्रकरण 10, भवन मानचित्र 16, नाम हस्तांतरण 152, जन्म-मृत्यु के प्रकरण 309 निपटाए।

भीम-देवगढ़ में विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

 ग्राम पंचायत मियाला में डीएमएफटी योजनांतर्गत स्वीकृत ग्राम शक्करगढ़ में खुला कुंआ, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन कार्य, ग्राम मियाला में पाइप लाइन विस्तार, ग्राम मियाला में राजीव गांधी मिनी स्टेडियम में 200 मीटर रनिंग ट्रेक, खो-खो, कबड्‌डी, वालीबॉल, चारदीवारी व मैदान का समतलीकरण, ग्राम मियाला रामदेव खेड़ा सड़क डामरीकरण, ग्राम मियाला से बराई मुजडाई सिरोड़ा खेड़ा सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान भीम उपखण्ड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।ग्राम पंचायत कालादेह में भीलखेड़ा से कालादेह डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया व आमनेर से देवलिया, कालादेह डामरीकरण सड़क, एन.एच – 148डी छोटी स्टैंड से संबुरिया वाया धोटी ग्राम में डामरीकरण सड़क, ग्राम भैरूखेड़ा व बंगला का बाडिया में पानी टंकी एवं पाइप लाइन, छोटी संबुरिया में कुंआ, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन आदि विकास कार्यों का शिलान्यास किया ।