01 123 https://jaivardhannews.com/two-accused-of-mahakal-gang-arrested-mobile-money-snatched-after-beating-young-man-two-accused-arrested/

एक युवक के साथ मारपीट कर युवक से रुपए छीन लिए, और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए महकाल गैंग के दोनों गुर्गो को गिरफ्तार किया।

राजसमंद जिले देवगढ़ थाना क्षेत्र के थोरिया क्षेत्र में मारपीट, चोरी एवं अपहरण के मामले में वांछित महाकाल गैंग के दो आरोपी महावीरसिंह रावत, हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र टीलसिंह रावत काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

भीम डीएसपी राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गत 7 नवंबर को मेडिया काछबली निवासी राजेंद्रसिंह (22) पुत्र दिलीपसिंह रावत ने बताया कि महाकाल गैंग के गुर्गे कालीकांकर निवासी समुंद्रसिंह उर्फ सागरसिंह पुत्र बाबूसिंह रावत, नया तालाब काछबली निवासी प्रवीणसिंह पुत्र घीसासिंह रावत, सादेला काछबली निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र मुन्नासिंह रावत,

नया तालाब काछबली निवासी हरिसिंह उर्फ हीरा पुत्र टीलसिंह रावत व थाेरिया पीपली नगर निवासी महावीरसिंह पुत्र किशनसिंह 5 नवंबर शाम 6 बजे कार लेकर आए और चालू गाड़ी में उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाला और मोबाइल, पर्स व चांदी की चेन छीनकर मारपीट की। उसके चाचा खीमसिंह ने पीछा करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो ऊपर भी हमलाकर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

पर्स में करीब 15 हजार रुपए थे। बग्गड़ चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हीरसिंह ने जांच करते हुए महाकाल गैंग के गुर्गे महावीरसिंह रावत, हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र टीलसिंह रावत काे कामलीघाट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने घटना को करना स्वीकार किया।