राजस्थान में कोरोना केस बढ़ते ही जा रहे है इससे तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। प्रतिदिन 200 प्रतिशत केस बढ़ रहे है। लापरवाह लोग बाजारों में खुलेआम बिना मास्क निकल रहे है। लोगों की यह लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। राजस्थान में तीसरी लहर का कहर शुरू हो चुका है। यही नहीं कम्युनिटी संक्रमण बेकाबू हो चला है। इसके प्रमाण हैं कि लगातार तीन दिन से 200% से अधिक नए रोगी बढ़ रहे हैं। यही नहीं पॉजिटिव दर भी 5% से अधिक बनी हुई है। जयपुर में मंगलवार को भी संक्रमण दर 6.95% रही, जबकि सोमवार को 7.47% थी।
इसी तरह राजस्थान के कुल केस पिछले दिन के 550 के मुकाबले 206% बढ़कर मंगलवार को 1137 आए। जयपुर में भी पिछले दिन के 414 के मुकाबले 179% ज्यादा 745 मिले। जोधपुर में भी अचानक विस्फोटक हुए कोरोना के 24 घंटे में 185 नए केस मिले। कुल 18 जिलों में नए केस मिले। वहीं जयपुर में एक रोगी की मौत भी हुई। अब 23 जिले संक्रमण की जद में आ चुके हैं।
हाईकोर्ट की दोनों पीठ में बुधवार से 14 जनवरी तक सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होगी। लोअर कोर्ट में भी यही आदेश लागू होगा।
दो दिन में ही 302 बच्चे संक्रमित, महिलाएं 41%
पिछले दो दिन में मिले कुल 1687 संक्रमितों में से 41% महिलाएं हैं। वहीं, 302 तो 19 साल से छोटे बच्चे हैं। दूसरी लहर तक महिला-बच्चे सुरक्षित माने जा रहे थे। अब यही तेजी से चपेट में आ रहे हैं। अकेले जयपुर में 3 दिन में 1159 रोगियों में से 208 से ज्यादा बच्चे हैं।