01 40 scaled https://jaivardhannews.com/people-are-not-applying-masks-from-vegetable-market-to-markets-more-than-50-people-are-coming-positive-for-two-days/

जिलेभर मे कोरोना संक्रमण फैल चुका है। कोरोना कितना घातक है ये बात लोग भली भांति दूसरी लहर में समझ चुके है। अब तीसरी लहर में अगर लोगों ने सतर्कता नहीं बरती तो संक्रमण का आंकड़ा होलसेल भाव की तरह बढ़ता ही जाएगा। बाजारों में लोग मास्क नहीं लगा, सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है लोगों की यह लापरवाही के कारण ही जिले में पिछले दो दिनों से 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आ रहे है।

कोरोना की तीसरी लहर में लगातार काेराेना के मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक सात दिनों 266 कोरोना पॉजिटिव हाे गए हैं। ऐसे में इस बार जनवरी माह में ही कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया। गुरुवार को आई रिपोर्ट में नाथद्वारा व खमनोर में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मिले। केलवाड़ा में कोरोना के मरीज बढ़े है। नाथद्वारा में 30, खमनोर में 21, अरबन राजसमंद में पांच राेगी मिले हैं। जबकि आमेट में एक, देवगढ़ में एक, राजसमंद ग्रामीण में एक नए राेगी मिले। ऐसे में पिछले एक सप्ताह में राजसमंद में कोरोना तेज रफ्तार बढ़ रहा है। राजसमंद में कोरोना की संक्रमण दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं गुरुवार काे 589 सैंपल लिए गए।

बालिका स्कूल की अध्यापिका सहित चार लोग पॉजिटीव आए हैं। ब्बताया कि मुख्य बाजार स्थित सदर बाजार में 68 वर्षीय महिला, बरतु क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक, लगेतखेड़ा में 2 माह का बच्चा एवं राबाउमा स्कूल की अध्यापिका पॉजिटिव आई।