01 59 https://jaivardhannews.com/raging-form-of-corona-in-rajsamand-787-corona-positive-in-20-days-88-children-under-the-age-of-15-also-positive/

राजसमंद जिले में कोरोना की तीसरी लहर के चलते पॉजिटिव का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिले में गुरुवार को भी 170 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है। इसके साथ जिले में 15 वर्ष की कम उम्र के 88 बच्चे भी पॉजिटिव आए है। बुधवार काे भी 100 से ज्यादा राेगी मिलने की पुष्टि हुई थी। एक जनवरी से अब तक 787 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। चिंता की बात ताे यह है कि एक जनवरी से लेकर अब तक जिले में 15 वर्ष से कम आयु के 88 बच्चे भी इस राेग की चपेट में आ चुके हैं।

इस बीच बच्चाें के लिए आरके अस्पताल में बनाए जा रहे 12 बेड का कोरोना वार्ड तीसरी लहर में शुरू होने वाला अब तक तैयार नहीं हाे पाया है। दूसरी लहर के बाद से ही विशेषज्ञों ने संकेत दिए थे कि तीसरी लहर में बच्चे भी चपेट में आएंगे। अब तक वार्ड में बेड भी नहीं लगे हैं, निर्माण कार्य ही चल रहा है। यहां बेडों को ही स्टैंड व स्टूूल बनाकर मजदूर काम कर रहे हैं।

जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 8वें शतक के पास पहुंच गया है। गुरुवार को 170 नए राेगी मिलने के साथ ही जिले में अब तक 787 कोरोना के एक्टिव केस हाे चुके हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में 1 से 10 साल तक के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं गुरुवार की रिपाेर्ट में 18 साल तक के 11 बच्चे पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसमें जूणदा निवासी (10), बैठूंबी निवासी (17), रेलमगरा निवासी (17), कुरज निवासी (15), कुरज निवासी (12), केलवा निवासी (13), बामनटुकड़ा निवासी (15), फरारा निवासी (12), लालबाग निवासी (16), किशाेरनगर मंडा निवासी (16), राजनगर निवासी (17) साल का बच्चा पाॅजिटिव हैं। वहीं बुधवार काे भी 5 बच्चे 10 साल की उम्र से कम के संक्रमित मिले थे।