01 8 https://jaivardhannews.com/two-founder-members-of-sanjeevani-credit-co-operative-arrested-search-for-other-accused-continues/

पुलिस ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेशकों के रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करने के मामले में दो संस्थापक सदस्यों काे गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व सीईओ किशनसिंह को धोखधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

राजनगर थाना क्षेत्र के संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेशकाें के रुपए हड़पकर धाेखाधड़ी करने पर साेसायटी के सीईओ किशनसिंह काे धोखाधड़ी के आराेप में शनिवार काे गिरफ्तार किया। साेसायटी में 5 लाेगाें के 9 लाख 83 हजार 328 रुपए जमा हाेने के बाद भी वापस नहीं लाैटाए। थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुराेहित ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संस्थापक सदस्य राय काॅलाेनी सरदारपुरा बाड़मेर निवासी नरेश 45 पुत्र हेमराज साेनी और सरगरा देचू जाेधपुर निवासी शैतानसिंह 40 पुत्र उतमसिंह राजपूत काे केंद्रीय कारागृह काेटा से प्राेडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया।

पूर्व में साेसायटी के सीईओ शिव मंदिर मार्ग लीलरिया सरदारपुरा बाड़मेर निवासी किशनसिंह 49 पुत्र जैतमालसिंह राजपूत चूली काे गिरफ्तार किया। वहीं पूर्व में मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्राेही थाना रामसर जिला बाड़मेर निवासी विक्रमसिंह (41) पुत्र छुगसिंह राजपूत काे प्रोडक्शन वारंट पर उप कारागृह गुलाबपुरा भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था।

सहयाेगी आराेपियाें में देवीसिंह की तलाश बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जाेधपुर, जयपुर सहित संभावित जगहाें पर तलाश करने विशेष टीम का गठनकर गिरफ्तारी के लिए भेजी है। आराेपियाें ने संजीवनी काे-ऑपरेटिव साेसायटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमसिंह, संस्थापक सदस्य नरेश सोनी, साेसायटी सीईओ किशनसिंह चूली, निदेशक मंडल सदस्य देवीसिंह, शैतानसिंह, सिविल लाइन राजसमंद निवासी महेशचंद्र लाेढ़ा ने एक राय हाेकर मल्टी स्टेट बैंकिंग व्यवसाय के लिए संजीवनी क्रेडिट काे-ऑपरेटिव सोसायटी का 2010 में रजिस्ट्रेशन कराकर ब्रांच खोली थी।