धानीन गांव में कोविड टीम नरेगा स्थल पर टीके लगाने पहुंची तो महिलाओं ने आत्मा आने का नाटक करते हुए कहा यहां कोई बीमारी नहीं है। महिलाएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी और पत्थर फैंकने लगी तो कोविड टीम वहां से भाग निकली।
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ पंचायत समिति के धानीन ग्राम पंचायत में कोरोना के लिए सैंपल लेने गई टीम को देखकर महिलाएं आत्मा आने का नाटक करने लग गई। डर के मारे घबराकर मेडिकल टीम रवाना हो गई। बुधवार को मेडिकल टीम मनरेगा साइट पर काम करने वाली महिलाओं के कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने गई थी। टीम ने जब महिलाओं को सैंपल देने काे कहा तो इसका विरोध शुरू कर दिया और टेस्ट करवाने से मना कर दिया। टीम नहीं मानी तो वहां मौजूद महिलाएं अचानक से शरीर में आत्मा आने का नाटक करने लगी। दो महिलाएं आत्मा आने का नाटक करते हुए टीम को डरा रही थी और वहां से भागने का कहने लगी। इसके बाद भी टीम नहीं मानी तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
पथराव होते देख टीम वहां से भागने लगी तो वहां मौजूद युवकों ने पकड़ कर मेडिकल किट वहीं रख ली। इस घटना में टीम के कुछ लोगों को चोट भी आई है। साइट पर काम कर रहे लोगों का कहना था कि यहां कोई बीमारी नहीं है।