नाथद्वारा में बाइक से टकराकर ट्रक के नीचे घुसी कार
राजसमंद. राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर ओडन के पास बाइक से टकराकर कार ट्रक के पीछे घुसने से राजसमंद पूर्व सभापति आशा पालीवाल के पुत्र युवा क्रिकेटर संदीप पालीवाल सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और युवक उछलकर बीच फोरलेन गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथ ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक युवक घायल हो गया। बाद में शव नाथद्वारा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए, जहां देर रात एएसपी शिवलाल बैरवा, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार राजसमंद पूर्व सभापति आशा पालीवाल के पुत्र व युवा क्रिकेटर संदीप पालीवाल (34) और मित्र मोरवड़ निवासी राहुल (20) पुत्र नरेश पालीवाल के साथ उदयपुर से राजसमंद आ रहे थे, तभी उपली ओडन में पुलिया के पास बाइक को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई। ऐसे में बाइक से टकराते हुए कार आगे चल रही ट्रक के पीछे से नीचे घुस गई। भीषण टक्कर में कार में सवार संदीप पालीवाल उछलकर सडक़ पर गिरने के साथ दम तोड़ दिया, जबकि बाइक सवार मंडियाणा निवासी ओम (14) पुत्र उदयलाल प्रजापत तथा घीसीयावन पुर, संत कबीर नगर (उत्तरप्रदेश) निवासी अमित प्रजापत (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार राहुल पालीवाल घायल हो गया, जिसे नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवा क्रिकेटर संदी पालीवाल सहित तीनों शव को नाथद्वारा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब तीनों शव के पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होंगे।
जिसने भी सुना, दौड़ पड़ा अस्पताल
संदीप पालीवाल की सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद व नाथद्वारा से बड़ी तादाद में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए। नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, राजसमंद पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, घनश्याम बागोरा, विजयबहादुर जैन, किशन सुरेचा, अर्जुन पालीवाल, प्रितेश गौरवा, संगीता चौहान, पार्षद हेमंत रजक, जयदेव कच्छावा सहित बड़ी तादाद में जनप्रतिनिधि एवं शहरवासी पहुंच गए।
मां- पत्नी के रो-रो कर बेसुध हालात
सडक़ हादसे में संदीप पालीवाल की मौत के बाद मां पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पत्नी राखी पालीवाल भी नाथद्वारा अस्पताल पहुंच गई, जहां उनका रो रो कर हाल बेहाल हो गया। मां व पत्नी के करुण क्रंदन व विलाप से वहां खड़े हर शख्स की आंखें नम हो गई।
तीन वर्ष पहले पिता का निधन
युवा क्रिकेटर संदीप के पिता प्रदीप पालीवाल का 21 जुलाई 2019 को बीमारी के चलते निधन हो गया। वे कांगे्रस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। साथ ही शहर में एक समाजसेवी के रूप में निष्पक्ष छवि थी, जो शहर में कई बार पार्षद भी रह चुके थे। वरिष्ठ कांगे्रस नेता रह चुके प्रदीप पालीवाल मेवाड़ के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी के भी करीबी थे।