अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में फिजियो योगा क्लिनिक एण्ड ट्रेनिंग सेंटर एवं लॉयन्स इवेंट प्लानर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजनगर स्थित रभिक्षु निलयम में इंस्पायरेशनल वुमन अवार्ड-2022 समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय, प्रेरणादायी एवं उपलब्धिपरक कार्य करने वाली 22 महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए अवार्ड से नवाजा गया।

0 5 https://jaivardhannews.com/inspirational-woman-award-occasion-womens-day/

मुख्य अतिथि पोक्सो न्यायालय की विशिष्ट न्यायाधीश ममता व्यास एवं विशिष्ट अतिथि राजीविका जिला प्रबन्धक सुमन अजमेरा एवं राजसमन्द डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा थे। जबकि अध्यक्षता विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने की। प्रारम्भ में फिजियो योगा क्लिनिक की निदेशक दीपिका राजपुरोहित, डॉ. यशपाल राजपुरोहित, हितेश पालीवाल, लॉयन्स इवेंट प्लानर के सुनील पालीवाल, अनिता पालीवाल, सुरभि पालीवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में पुलिस वृत्त निरीक्षक डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित, कमलेष कुमावत, पसून्द सरपंच अयन जोशी, श्याम राजपुरोहित श्री जोधपुर स्वीट्स, डॉ. कन्हैया परमार, खुशबू परमार, पवन गुर्जर, पार्वती, डॉ. रिद्धि, डॉ. शिवम, किरण सनाढ्य, भूमिका चौहान, पूजा चौहान आदि उपस्थित थी। संचालन नीना शर्मा एवं गौरव पालीवाल ने किया। प्रारम्भ मे बालिका सपना राजपुरोहित ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

00 https://jaivardhannews.com/inspirational-woman-award-occasion-womens-day/

इनका हुआ सम्मान

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की महिलाओं को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें दीप्ति माहेष्वरी को द राइजिंग वुमन लीडन इन पॉलिटिक्स अवार्ड, डॉ. रचना तैलंग को बेस्ट वुमन गुरू अवार्ड, प्यारी कुमारी रावत को बेस्ट वुमन सोषल रिफॉर्मर अवार्ड, वंदना कोठारी को बेस्ट वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड, डॉ. सोनिला अग्रवाल को आउटस्टेंडिंग वुमन परफॉर्मर इन एजुकेषन अवार्ड, सीमा जोषी को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मर इन एन्वायरमेंटल वर्क अवार्ड, डॉ’ राष्ट्र सहना आजाद को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मर इन फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर अवार्ड, संगीता श्रीवास्तव को कैंसर फाइटर अवार्ड, कुसुम अग्रवाल को बेस्ट वुमन ऑथर अवार्ड, विद्या बापना को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मर इन आर्ट एण्ड कल्चर अवार्ड, प्रमिला चडालिया को बेस्ट गृहिणी अवार्ड, स्व. डॉ. पुष्पा खिलनानी (मरणोपरांत) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, डॉ. सीमा कावड़िया को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मर इन वुमन फिटनेस एम्पावरमेंट अवार्ड, डॉ. लवीना षर्मा को बेस्ट वुमन परफॉर्मर इन हैल्थ एण्ड एजुकेषन अवार्ड, लता सिंह को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मर इन हुमनटेरियन वर्क अवार्ड, कृति सरूपरिया को बेस्ट वुमन फैषन आइकॉन अवार्ड, कुमारी विजयश्री को बेस्ट बुक राइटर (लॉ) अवार्ड, राखी पालीवाल को एमर्जिंग वुमन आइकॉन इन सोषल एण्ड पॉलिटिक्स अवार्ड, मेघना राठौड़ को यंग एचीवर इन वुमन्स हैल्थ अवेयरनेस अवार्ड, भावना जाट को बेस्ट वुमन परफॉर्मर इन एथलेटिक्स अवार्ड, नीना षर्मा को आउटस्टेंडिंग स्प्रिच्यूअल वर्क अवार्ड तथा मनस्वी व्यास को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मर इन डिवोस्नल म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंत में संस्था की निदेषक दीपिका राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।