राजसमंद एसीबी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए देवगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। हेड कॉन्स्टेबल मारपीट के मामले में शिकायतकर्ता के भाई और बेटे का नाम हटाने के लिए 50 हजार की मांग कर रहा था। पीड़ित ने राजसमंद एसीबी को शिकायत कर दी।
पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने शिकायत की जांच की। राजसमंद एसीबी डिप्टी अनूपसिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के थाना रायपुर के जोगरास निवासी हाल पुलिस थाना देवगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल युवराज सिंह पुत्र शंभुसिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। राजसमंद एसीबी को दो दिन पहले देवगढ़ के किटो का बाडिया निवासी ओघड़नाथ पुत्र बाबूनाथ ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके खिलाफ मारपीट का मामला देवगढ़ थाने में दर्ज हुआ था। मारपीट की घटना में उसका भाई और पुत्र शामिल नहीं था। फिर भी हेड कांस्टेबल नाम लिखने की धमकी दे रहा है। नाम हटाने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांग रहा है। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने सोमवार को जांच की। इसमें पीड़ित और हेड कॉन्स्टेबल में 30 हजार रुपए देने पर सहमति बनी। जैसे ही पीड़ित ने हेड कॉन्स्टेबल को रुपए दिए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। कमरे की तलाशी लेने पर 80 हजार नकद मिले।