01 37 https://jaivardhannews.com/roadways-employee-beaten-up-3-youths-arrested-roadways-conductor-accused-of-robbing-money/

सवारी को रास्ते में छोड़ने पर तीन युवकों ने रोडवेज कर्मचारी से मारपीट कर दी। नाथद्वारा से बैठी एक सवारी से लालबाग पहुंचने पर एक सवारी पीछे रह गई के लिए कहा तो रोडवेज कर्मचारी ने कहा कि पीछे आने वाली बस में बैठकर आ जाएगी। इस पर बस के देवगढ़ पहुंचने पर तीन युवकों ने पीट दिया।

देवगढ़ पुलिस ने रोडवेज कर्मचारी पर हमला कर मारपीट और रुपए लूटने के आरोप में बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने रास्ते में सवारी को छोड़ आने पर रोडवेज कर्मी के साथ मारपीट की थी और रुपए लुट लिए थे। इसके बाद रोडवेज कर्मी ने 14 मार्च को देवगढ थाने में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी। देवगढ़ थाना अधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि 14 मार्च को रोडवेज के परिचालक भरत गुर्जर पुत्र मदनलाल गुर्जर ने देवगढ़ बस स्टैंड पर मारपीट करने की शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि वह रोडवेज बस को उदयपुर से अजमेर लेकर जा रहे थे। इस दौरान बस नाथद्वारा बस स्टैंड पर 5 मिनट के लिए रूकी। बस वापसी में निकलने के दौरान परिचालक ने आवाज देकर बाहर खड़ी सवारियों को बैठने के लिए आवाज दी। रोडवेज बस नाथद्वारा से 2 किमी आगे लालबाग चौराहे पर जाने के बाद बस में बैठी एक लड़की ने एक सवारी पीछे छुट जाने की बात कही। इस पर परिचालक ने सवारी को पीछे आ रही दूसरी बस में सवारी को बैठ जाने के लिए कहा। बस के देवगढ़ पहुंचने पर तीन लड़कों ने हॉकी स्टीक से हमला कर दिया। परिचालक ने पहनी सोने की चेन तोड़ ली और बैग में रखे पैसे ले लिए। इस पर चालक ने मामले की शिकायत देवगढ़ थाने में दर्ज करवायी।

देवगढ़ पुलिस ने देवगढ़ के रातडिया बडला निवासी गुलजार मोहम्मद (30) पुत्र मंसूर मोहम्मद, सोरघर मौहल्ला निवासी बंटी उर्फ रियाजुल हुसैन (23) पुत्र फारुक मोहम्मद और संटी उर्फ वसीम अकरम (20) पुत्र फारुक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक भंवर सिंह, कॉन्स्टेबल उमेश और मुकेश सिंह शामिल थे।