ACB Arrested in rajsamand

ACB Arrested : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने कृषि विभाग की सुक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रीप संयंत्र कम भू भाग पर लगाकर कई ज्यादा जगह का फर्जी सत्यापन करवाकर करीब सवा 12 लाख रुपए का सरकार अनुदान उठाकर राजकोष को चपत लगाने पर सकरावास पूर्व सरपंच सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने चारों आरोपियों को उदयपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ACB Rajsamand के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण ने बताया कि कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना में हेराफेरी कर लाखों का अनुदान उठाकर राजकोष को चपत लगाने पर रेलमगरा उपखंड के सकरावास पूर्व सरपंच व श्री भोलेनाथ एजेंसी मालिक उदयलाल अहीर, पीपली डोडियान निवासी रमेश पुत्र मांगीलाल अहीर, पीपली डोडियान निवासी हीरालाल पुत्र मांगीलाल अहीर और पीपली डोडियान निवासी कालूलाल पुत्र किशनलाल अहीर को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को उदयपुर स्थित एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में चार आरोपी तत्कालीन नाथद्वारा के सहायक कृषि अधिकारी महेशचंद्र श्रीमाली, मदारा निवासी खेमराज कुमावत, मदारा के श्यामलाल कुमावत व गणपत कुमावत की गिरफ्तारी शेष है। कृषि विभाग में आत्मा परियोजना के तत्कालीन उप निदेशक व वर्तमान में बूंदी आत्मा उप निदेशक पांचूलाल मीणा की गिरफ्तारी के लिए अभियोजन स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।

agricultural subsidies : सवा 22 लाख का अनुदान उठाने का मामला

agricultural subsidies : वर्ष 2012-13 में कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के अंतर्गत रेलमगरा के सकरावास क्षेत्र में किसानों के ड्रीप संयंत्र लगाए गए। इसमें कृषि विभाग आत्मा परियोजना राजसमंद के तत्कालीन उप निदेशक पांचूलाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी महेशचंद्र श्रीमाली, सकरावास पूर्व सरपंच व श्री भोलेनाथ एजेंसी फर्म के मालिक उदयलाल अहीर, श्री देव सप्लायर्स कांकरोली के फर्म मालिक किशनलाल गुर्जर सहित एक दर्जन किसानों ने मिलकर रिकॉर्ड में हेराफेरी की। ड्रीप संयंत्र काफी कम रकबा में लगाए गए, जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान भी बहुत ज्यादा क्षेत्रफल में ड्रीप संयंत्र लगाना दर्शाकर गलत तरीके से कृषि विभाग से अनुदान की राशि उठा ली गई। इस तरह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि कृषि अधिकारी, पूर्व सरपंच व फर्म मालिक व किसानों ने मिलकर 22 लाख 47 हजार 155 रुपए का अनुदान उठाया, जबकि मौके पर उपलब्ध जमीन व लगे ड्रीप संयंत्र के अनुसार 10 लाख 20 हजार 32 रुपए का अनुदान ही बनता है। इस तरह 12 लाख 27 हजार 123 रुपए का अनुदान फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठा लिया और सरकार के राजकोष को नुकसान पहुंचाया और कतिपय फर्म श्री भोलेनाथ एजेंसी व श्री देव सप्लायर्स कांकरोली को फायदा पहुंचाया गया।

drip irrigation scheme : जांच में दोषी पर किया गिरफ्तार

drip irrigation scheme : कृषि विभाग की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में फर्जी तरीके से कम रकबे में ड्रिप लगाकर ज्यादा जमीन पर ड्रीप लगाना रिकॉर्ड में दर्शाकर करीब 12 लाख 27 हजार 123 रुपए का राजकोष को नुकसान पहुंचाया। इसलिए सरपंच व फर्म मालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। शेष कृषि अधिकारी व किसानों की गिरफ्तारी भी जल्द करके चालान पेश किया जाएगा।

हिम्मत चारण, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद