नेशनल हाइवे 8 पर भीम क्षेत्र में एक ट्रेलर और कार आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी पिचक गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जबिक एक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायला को अस्पताल पहुंचा।
राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आठ पर गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे बरार के पास एक कार व मार्बल से भरे ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग बूरी तरह से फंस गए। इनकाे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। भीम थाने के हेड कांस्टेबल रामगोपाल ने बताया कि बिहार मुजफ्फरनगर के एक ही परिवार के 6 लोग सवार होकर गुजरात जा रहे थे। बरार के पास सामने से मार्बल से भरा ट्रेलर आ रहा था।
कार व ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार बूरी तरह से पिचक गई। ट्रेलर के आगे का एक्सल टूटने से व्हील निकल गए। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार मोहम्मद मुर्तजा (36), असंजा (3), मोताज (40), शहनबाज (16), अजरीन (15), गंभीर घायल हाे गए। इनकाे भीम में उपचार के बाद ब्यावर रेफर कर दिया। जबकि बेलापच गछिया अहियापुर मुजफ्फर नगर बिहार निवासी मोहम्मद मंसूर (35) पुत्र मोहम्मद मजीद शाह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया कि कार सवार एक ही परिवार के मुस्लिम समुदाय के लोग बिहार से गुजरात जा रहे थे। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।