Accident https://jaivardhannews.com/accident-newly-married-brides-honeymoon-ruined/

Accident : जिले में बैरोक टोक चलने वाले बजरी से भरे बेकाबू ट्रैक्टर ने एक विवाहिता का 10 दिन में ही सुहाग उजाड़ दिया। दो दिन पहले राजसमंद-रेलमगरा मार्ग पर ओड़ा के नाड़ी के बावजी के पास चौराहा पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर में 10 दिन पहले शादी हुए दंपती गंभीर घायल हो गए। जिन्हें राजसमंद से उदयपुर रेफर दिया। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से नव विवाहित दूल्हे पवन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि नव दुल्हन संगीता के दोनों पांवों के गंभीर चोटे आई। Rajsamand जिला मुख्यालय समीपवर्ती मोही निवासी नव विवाहित युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Rajsamand news : जानकारी के अनुसार ओडा गांव के बस स्टैंड पर शुक्रवार को बजरी से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल सवार दंपति को चपैट में ले लया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए नव दंपति में से युवक ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि मृतक की पत्नी उदयपुर में उपचारत है। युवक की मौत के बाद घर में शादी की खुशियों के बाद मौत का सन्नाटा पसर गया। अपने जवान बेटे को खो देने के बाद युवक के माता-पिता जगदीशचंद्र तेली तथा संतोषीदेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पवन के छोटे भाई भी रो-रो कर बेहाल हो गया। गौरतलब है कि है कि 23 अप्रैल को 21 वर्षीय पवन तेली पुत्र जगदीश तेली मोही की शादी चित्तौडग़ढ़ के डूंगला गांव में हुई थी।

ये भी देखें : JK Tyre Factory : एग्रीमेंट को लेकर JK Tyre एम्पलाइज यूनियन इंटक की बैठक, मैनेजमेंट को दी चेतावनी

Bike Accident : मांडा उलागना की रस्म के लिए गए थे ससुराल

शादी के बाद सामाजिक रीति रिवाज मांडा उलागना को लेकर 8 दिन बाद पुन: डूंगला ससुराल गया हुआ था। दूसरे दिन सामाजिक रीति रिवाज के बाद दुल्हन को लेकर मोही लौट रहा था। उस समय ओडा बस स्टैंड पर ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया। शनिवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। चिकित्सीय कार्रवाई के बाद शनिवार करीब 12 बजे शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में दोपहर बाद शव का दाह संस्कार कर दिया।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com