Accused Arrested : राजसमंद शहर में 26 सितंबर को दो युवकों से मारपीट कर फरार तीन आरोपियों के पुलिस कस्टडी में आने के साथ ही हेकडी निकल गई और राजनगर थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को भी नामजद कर लिया है। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों के अलावा शांतिभंग में पकड़े युवकों का जब पुलिस ने पैदल मार्च निकाला, तो आक्रोशित व्यापारी व शहरवासियों का नजरिया ही पुलिस के प्रति बदला बदल नजर आया। चौथे नाबालिग किशोर को लेकर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है, जिसे भी जल्द निरुद्ध कर बाल सम्प्रेषण गृह भेजने की कार्रवाई करेंगी। फिलहाल कालू उर्फ इकरार सिलावट, बिलाल उर्फ ढेबरी और आसिफ अली उर्फ फैजान अली पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
Rajsamand Police : जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राजनगर में भरत व कृष्णा यादव से मारपीट कर शहर में अशांति का माहौल उत्पन्न करने वाले आरोपी कालू उर्फ इकरार सिलावट पुत्र खलील मोहम्मद, बिलाल उर्फ ढेबरी पुत्र हिसाम खं और आसिफ अली उर्फ फैजान अली को गिरफ्तार कर लिया। 26 सितंबर रात को मारपीट के बाद आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में भाग गए। इस पर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव के नेतृत्व में एससी एसटी सेल डीएसपी राहुल, राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा, उप निरीक्षक रमेश मीणा के साथ टीम द्वारा पकड़ लिया। फिर उन्हें एससीएसटी विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से दो तक रिमांड पर रखने के आदेश हुए। फिर विशेष पुलिस सुरक्षा के साथ आरोपियों को लेकर पुलिस किशोर नगर मंडा पहुंची, जहां से तीनों आरोपियों के अलावा शांतिभंग में गिरफ्तार कुछ युवकों को लेकर पुलिस पैदल मार्च करते हुए रवाना हुई। आरोपियों की पैदल परेड किशोरनगर से रवाना हुई, जो पुराना अस्पताल, कलालवाटी, गणेश चौक, पुलिस थाना, मामु भाणेज रोड, सदर बाजार, दाणी चबुतरा, शीतला माता मंदिर, कबुतरखाना होकर फव्वारा चौक पहुंचे। इस दौरान रास्ते में व्यापारी, शहरवासी पुलिस अधिकारियों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे, तो कई युवा व व्यापारी राजसमंद पुलिस जिंदाबाद के जयकारे लगा रहे थे।
Jaivardhan News : राजसमंद शहर में मारपीट के आरोपियों के पुलिस कस्टडी में आते ही सारी हेकड़ी निकल गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को एससीएसटी स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए। शहर में दहशत फैलाने वाले इन आरोपियों को किशोरनगर से राजनगर तक पैदल मार्च निकाला, तो एक तरफ उनके परिजन फफक कर रोते दिखाई दिए, तो दूसरी तरफ शहरवासी, व्यापारियों के चेहरे हर्षाएं हुए दिखाई दिए। दो दिन पहले जो लोग पुलिस से नाराज थे और नारे लगा रहे थे, वे ही लोग आज आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजसमंद पुलिस जवानों को सेल्यूट करते हुए पुलिस जिंदाबाद के जयकारे लगा रहे थे।
Crime News : आरोपियों ने कबूली वारदात की बात
Crime News : राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान प्रथम दृष्टया भरत व कृष्णा से मारपीट की बात तीनों आरोपियों ने कबूल की है और कारण भी प्रथम दृष्टया बताया कि गणेश महोत्सव विसर्जन की शोभायात्रा में थूंकने पर पुलिस कतिपय आरोपियों को गिरफ्तार किया था। थूंकते देखने पर जिन युवकों ने पुलिस को बताया, उन्हें सबक सिखाने के लिए इन बदमाशों ने 26 सितंबर शाम को भरत व कृष्णा से मारपीट की। बदले की नीयत से वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अभी पुलिस सभी पहलुओं पर गहन पूछताछ कर रही है।
Rajnagar Police Station : रात को मारपीट कर भाग गए आरोपी
Rajnagar Police Station : राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि 26 सितंबर रात को यादव मोहल्ला, राजनगर में दो युवक भरत व कृष्णा के साथ मारपीट कर आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने रात से उनकी तलाश शुरू कर दी, मगर आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में भाग गए। फिर 27 सितंबर शाम तक आरोपी पुलिस की पकड़ गए में आ गए और 28 सितंबर को एससीएसटी स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन तक रिमांड पर रखने के आदेश हुए। इससे पहले जब मारपीट हुई, तब से ही पूरे शहर के लोग आक्रोशित हो गए और रात को भी पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। फिर दूसरे दिन 27 सितंबर को राजनगर थाने के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। लोगों के विरोध को देखते हुए एसपी मनीष त्रिपाठी खुद थाने पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करते हुए तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए।
Jaivardhan News की वेबसाइट, यू ट्यूब चैनल व फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें, ताकि आपको अपडेट खबरें मिल सकें।