कांकरोली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने बुधवार शाम को खुलासा कर दिया। पुलिस ने चौथी कक्षा की छात्रा के साथ रेप के आरोप में खमनोर थाना क्षेत्र के केसुली ग्राम पंचायत के पिपलवास निवासी संतोष (22) पु़त्र कुकाराम भील को गिरफ्तार किया। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को डबोक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। FSL टीम ने घटनास्थल से टोपी, पेन, कंघा आदि जब्त किए थे। इसके बाद मौके पर डॉग स्क्वाड टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
केस ऑफिसर स्कीम में प्रकरण को लिया
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस ऑफिसर स्कीम में प्रकरण को लिया गया है। एक सप्ताह में चालान पेश किया जाएगा। प्रकरण में जल्द ट्रायल शुरू कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़िता का पुनर्वास और अधिकतम अनुदान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
यह है मामला
27 सितंबर सोमवार को स्कूल से आने के बाद बकरियां चराने वालों के पास जा रही छात्रा को एक व्यक्ति झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी नदी के रास्ते से फरार हो गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मासूम को आरके अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां विधायक दीप्ति माहेश्वरी के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस दौरान नगर परिषद सभापति अशोक टांक और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हुई। मंगलवार को भाजपा महिला मंडल ने जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित और विधायक माहेश्वरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालकर संदिग्ध आरोपी की पीड़िता से पहचान करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना को अंजाम देकर ट्रेन से लौट गया
रेप का आरोपी मावली मारवाड़ ट्रेन से आया था। ट्रेन से कांकरोली स्टेशन पर उतरने के बाद एक अज्ञात बाइक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर घटनास्थल तक पहुंचा। घटना को अंजाम देने के बाद फिर से कांकरोली स्टेशन पर आया और मारवाड़ से मावली की ओर जाने वाली ट्रेन से लौट गया। पुलिस द्वारा कांकरोली स्टेशन से घटनास्थल तक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने में आरोपी आते-जाते हुए नजर आया।
इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
प्रथम दृष्टया एएसपी शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में 7 टीमों का गठन किया गया। हुलिया लंबे बाल, काली शर्ट, हल्की बढ़ी हुई दाढ़ी, दात पीले, पेंट पहना हुआ के आधार पर तलाश शुरू की गई। राजनगर, कांकरोली, नाथद्वारा, मंडियाणा, मावली तक लगातार रातभर व दिनभर तलाश की गई। भंगार का काम करने वाले कारोबारियों से भी पूछताछ की गई। इस जेके टायर फैक्ट्री, नौगामा क्षेत्र में सभी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज हैड कांस्टेबल दिलीपसिंह, विनोद कुमार, थानाराम, नारायणलाल द्वारा खंगाले गए, जिसमें संदिग्ध युवक के फुटेज मिले। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जिलेभर में पहचान के प्रयास किए गए, तो खमनोर क्षेत्र में पीपलवास निवासी संतोष भील के रूप में पहचान हुई। फिर इसी आधार पर अग्रिम जांच की गई और इसी आधार पर पुलिस टीम उदयपुर के डबोक पहुंची, जहां आरोपी युवक संतोष भील को दबोच लिया।
दिन-रात ये पुलिसकर्मी जांच में जुटे
- First Team : जिला विशेष DSP बैनी प्रसाद मीणा, SI पेशावर खां, ASI पवनसिंह, शम्भु प्रताप सिंह हैड कानि, विक्रमसिंह कानि, शिवदर्शनसिंह कानि, मदनसिंह कानि, इन्द्र चोयल कानि, रामकरण कानि, हंसराज ड्राकानि, सुनील कानि
- Second Team : Kankroli CI योगेन्द्र व्यास, गिरधारी सिंह सउनि, कृष्णकांत सउनि, राकेशसिंह सउनि, जसवंत सिंह सउनि, निर्भयसिंह एचसी, पुरण सिंह एचसी, दिलीपसिंह एचसी, विक्रमसिंह एचसी, प्रकाश चन्द्र एचसी, नरेन्द्रसिंह एचसी, विक्रमसिंह कानि, हिम्मतसिंह कानि, मयुर कुमार कानि, धनेश कानि, लीला मकानि, महावीर कानि, रतिराम कानि, यशवंतनाथ कानि, विनोद कुमार कानि
- Third Team : हाउसिंग बोर्ड, द्वारिकानगर : Rajnagar CI डॉ. हनुवंतसिंह राजपुरोहित, महेन्द्रसिंह कानि, नारायणलाल कानि, थानाराम कानि, देवेन्द्र कुमार कानि, मांगीलाल कानि, पप्पाराम कानि, गिरधारी कानि, फतहलाल ड्राण्कानि
- Forth Team : Railmagra CI भरत कुमार योगी, हिरालाल एचसी, विष्णु कुमार कानि, सोमेन्द्र कानि, अनुप कुमार कानि, यशपाल कानि, रतनलाल कानि,
- Five Team : आमेट SI प्रेमसिंह, शांतिलाल सउनि, ललितसिंह कानि, अशोक कुमार एचसी, बलवीरसिंह कानि, यशपाल सिंह कानि
- Six Team : SI प्रवीण जुगताव, सम्पत कानि, पवनकुमार कानि, दारासिंह कानि, जयदीपसिंह चालक कानि, संदीप कानि, दिनेश कानि
- Seventh Team : CI बंशीलाल, CI श्यामराजसिंह, छोगालाल एचसी, किशनलाल कानि, सीता मकानि, कमलेन्द्रसिंह एचसी, गीता मएचसी, विजय श्री मकानि, शंभुपुरी कानि
- Eight Team : लक्ष्मण सिंह सउनि, रतन व्यास हैड कानि, नरेश कुमार हैड कानि
- Nine Team : पुलिस थाना डबोक उदयपुर CI लीलाधर मालवीय, मंगल चंद कानि, निखिल कुमार कानि, फतह लाल हैड कानि, मनीष कानि