Bajari Khanan https://jaivardhannews.com/action-against-illegal-gravel-and-stone-mining-in-rajsamand/

प्रदेश में अवैध खनन पर पुलिस, खान विभाग के साथ ही प्रशासन के सख्त रवैया अपनाने के बाद खननकर्ताओं में खलबली मच गई, मगर अवैध खनन व परिवहन नहीं थमा। हालांकि पुलिस, खान विभाग व प्रशासन ने विशेष कार्रवाई के तहत ट्रेक्टर व डम्परों के साथ बजरी जब्त कर ली। राजसमंद शहर से लेकर गांव- ढाणी तक पुलिस, खान व प्रशासन का सर्च शुरू होने से एक बारगी खननकर्ता सतर्क हो गए और खुलेआम होने वाला अवैध खनन थम गया, मगर चोरी- छीपे देर अंधेर खनन व परिवहन चल रहा है। इस बीच केलवा थाना क्षेत्र के छापरखेड़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर खननकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है। इसमें घायल जिला अस्पताल में भर्ती है, जबिक पुलिस ने सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

जिला पुलिस सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की शिकायतों के बाद एएसपी शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर निगरानी की गई। नाकबंदी भी सख्त की गई। 16 व 17 जनवरी को पुलिस, खान विभाग व प्रशासन द्वारा नदी पेटे में भी दबिश दी गई और निजी खातेदार जमीनों का भी औचक निरीक्षण किया गया। रास्ते में बिना रॉयल्टी के बजरी ले जाते हुए ट्रेक्टरों को भी पकड़ा गया। बजरी से भरे वाहनों को जब्त करते हुए देवगढ़, खमनोर, रेलमगरा, भीम व राजनगर थाना पुलिस द्वारा खान एवं भू विज्ञान विभाग को सूचित कर दिया। अब खान विभाग की टीम द्वारा ट्रेक्टर व डम्परों के चालान बनाकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद खनन कारोबारी उग्र भी काफी हो गए हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों से भी उनकी झड़प हो रही है। अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले लोगों से आए दिन नदी किनारे रहने वाले लोगाें व किसानों से झड़प हो रही है। इसकी शिकायत प्रशासन के पास पहुंचने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। इस कारण आमजन में भी आक्रोश व्याप्त है।

छापरखेड़ी में युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

छापरखेड़ी निवासी पकंज पालीवाल पर जानलेवा हमला करने पर गंभीर घायल हो गया। बताया कि पहले उसे केलवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बार आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार जारी है। साथ ही पीड़ित ने बजरी खनन को लेकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस द्वारा जांच शुरू करदी गई है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जिले में यह है थानेवार पुलिस की कार्रवाई

  • भीम थाने के एसआई प्रिति रत्नू के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने पर कुकरखेड़ा निवासी दीपसिह रावत और हामेला की वेर निवासी जसवंतसिंह रावत के दो ट्रेक्टर जब्त किए गए। आरोपी अवैध रूप से पत्थर भरकर ले जाते पकड़े गए।
  • केलवा थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध बजरी, पत्थर खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 2 ट्रेक्टर से 3- 3 टन बजरी जब्त की। साथ ही अवैध रूप से 4 टन चुनाई पत्थर ले जाने पर ट्रेक्टर और बिना रॉयल्टी के 10 टन फेल्सपार ले जाते डम्पर, 4 टन अवैध मार्बल खंडा परिवहन करते पर ट्रेक्टर को जब्त किया गया।
  • राजनगर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में पुलिस ने खारंडिया निवासी रूपलाल पुत्र कन्नाजी भील व भील बती मोरचना निवासी सुरेश भील के मार्बल खंडा से भरे दो ट्रेक्टर जब्त किए गए। बिना रॉयल्टी पत्थर ले जाते हुए पुलि द्वारा पकड़ा गया।
  • देवगढ़ थाना प्रभारी कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक अज्ञान ट्रेक्टर बजरी से भरा जब्त कर लिया।
  • रेलमगरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपुरोहित द्वारा अवैध बजरी परिवहन करते 3 ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया। खान विभाग के कार्यदेशक गजेंद्र बड़ेतिया ने अैध बजरी ले जाते दामोदरपुरा निवासी राजेंद्र जाट, जगपुरा निवासी रसीद खां और जगपुरा निवासी अहसान मेव के तीन ट्रेक्टर 9 टन बजरी को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया।
  • भीम थाने के उप निरीक्षक प्रीति रत्नू के नेतृत्व में पुलिस ने एक ट्रेक्टर को जब्त 3 टन बजरी को जब्त कर लिया। पुलिस ने खान विभाग को सूचित किया, जिनके द्वारा चालान बनाया जाएगा।