01 123 https://jaivardhannews.com/after-all-what-happened-that-the-young-man-himself-jumped-into-the-lake-with-a-chainsaw-in-his-hands-when-the-crowd-attacked-a-young-man-saved/

एक युवक ने खुद के हाथों में बेड़िया बांध उसने झील में छलांग लगा दी। युवक खुदकुशी करना चाहता था। लेकिन पास से गुजर रहे एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए उसने झील में कूूद कर उस युवक की जान बचा ली। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पता लगा कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

उदयपुर शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में चांदपाेल नई पुलिया के पास साेमवार सुबह हाथाें में बेड़ियां बंधे युवक ने पीछाेला में कूदकर जान देने की कोशिश की। गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे मल्लातलाई निवासी ऐजाज हुसैन ने छलांग लगाकर उसे बचा लिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो युवक के परिजन थाने पहुंचे। बताया कि युवक की दिमागी हालत कमजोर है, उसका अहमदाबाद में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पूछताछ कर सर्वऋतु विलास निवासी विकास पुत्र रूपलाल काे परिजनों के सुपुर्द किया।

घटनाक्रम सुबह करीब 10 बजे के आसपास का है। नई पुलिस के पास लाेगाें की आवाजाही थी। एकाएक युवक झील में कूद गया। पानी में कुछ गिरने की आवाज पर भीड़ जुट गई। लोग चीख-पुकार मचा रहे थे। कोई भी पानी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

तभी उधर से गुजर रहे ऐजाज हुसैन ने पानी में छलांग लगा ली। ऐजाज युवक को बाहर निकाल लाए, फिर लाेगों ने पुलिस काे सूचना दी। यह साफ नहीं हाे पाया है कि युवक बेड़ियाें में क्यों था। एजाज ने बताया कि लोग घटनाक्रम देख तो रहे थे, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे थे। मैं तैरना जानता हूं, इसलिए बिना ज्यादा सोचे-विचारे कूद गया। शुक्र है एक जिंदगी बच गई।

पुलिस ने बताया कि चांदपाेल पुलिया के पास घटना की सूचना मिलते ही जाब्ता पहुंचा। युवक काे थाने लेकर आए। वह अलग-अलग नाम से अपनी पहचान बता रहा था। फिर सामने आया कि सूरजपाेल थाने में सर्वऋतु विलास निवासी रुपलाल ने बेटे विकास की गुमशुदगी की सूचना दी है। परिजनाें काे थाने बुलाया। रूपलाल ने बताया कि विकास मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसका उपचार चल रहा है। सुबह मां काे टॉयलेट जाना बताकर घर से निकला था। तब से गायब था। इधर, युवक से पुलिस ने पूछताछ की ताे कह रहा था कि मैंने उन लड़काें के 10 हजार रुपए नहीं लिए फिर भी वह मांग रहे हैं। मैं रुपए नहीं दे सकता इसलिए कूद गया।