घर से गहने व नकदी चोरी के शक में एक मासूम को लोगों ने बेरहमी से पीटा। मासूम को एक घंटे तक उल्टा लटका कर लोग पिटाई करते रहे। कुछ लोगों ने इसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल विडियो पर पुलिस मौके पर पहुंची। नागौर जिले जिले के गच्छीपुरा थाने के इटावा लाखा गांव में घर में चोरी हुई तो घरवालों ने शक में एक बच्चे को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान मासूम के साथ हुई बेरहमी के फोटो और वीडियो भी बनाए गए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही सोमवार सुबह गच्छीपुरा पुलिस भी मौके पर रवाना हो गई है। इटावा लाखा गांव में एक महिला के घर से गहने और नकदी चोरी हो गए थे। इसी चोरी का शक गांव के ही नाबालिग लड़के सहित उसके कुछ साथियों पर जताया जा रहा था। तर्क था कि चोरी से पहले उन्हें उस घर के आस-पास देखा गया था। रविवार को महिला और उसके परिजनों ने चोरी के शक में नाबालिग लड़के को पकड़ा और घर में लाकर उसके पैरों को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप यह भी है कि पिटाई के बाद भी नाबालिग को घंटो तरह-तरह की यातनाएं दी गई थी।
नाबालिग के साथ अमानवीयता और मारपीट की घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। पिटाई के बाद नाबालिग चुपचाप अपने घर चला गया था। अब उसकी पिटाई के फोटो और वीडियो सोमवार सुबह वायरल हो रहे हैं। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई है और इस मामले की जांच करने के लिए इटावा लाखा गांव पहुंची है।