![Nathdwara Colleage news 04 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-nathdwara-institute-colleage/](https://i0.wp.com/jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2025/02/Nathdwara-Colleage-news-04.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
Annual Function : नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संचालित नाथद्वारा इस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैंनेजमेन्ट में अनुगूंज वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, विशिष्ठ अतिथि नूतन प्रकाश जोशी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और अमित कुमार चेचानी आकाशवाणी एंकर चित्तौड़गढ़ रहे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक दीपेश पारीख ने की।
Nathdwara Institute of Biotechnology : कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की छात्राओं ने संरस्वती वंदना एवं नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से आव्हान किया कि आज का समय युवाओं का है। अतः छात्रों को अपना लक्ष्य बनाकर अपनी शक्ति एवं श्रम को दिशा देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सॉन्ग पर छात्र छात्राओं ने अपने गानों प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमाया। साथ ही देश भक्ति गीत पर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
Rajsamand News : लक्ष्य के प्रति सकारात्मक दिशा में रहे सजग
![Nathdwara Colleage news 03 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-nathdwara-institute-colleage/](https://i0.wp.com/jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2025/02/Nathdwara-Colleage-news-03.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
Rajsamand News : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक दिशा में काम कर भविष्य को साकार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने अभिभावकों के साथ समय बिताते हुए करियर के प्रति सजग होने की आवश्यकता हैै। उन्होंने टाइम मेनेजमेंट के साथ एक लक्ष्य लेकर और सकारामक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अमित चेचाणी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौर में निरन्तर अभ्यास एवं अध्ययन करते हुए लक्ष्य के प्रति सजग होकर अध्ययन करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में अकादमिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख, आईटीआई प्राचार्य डॉ. पंकज राठी, एवं प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा, पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने अतिर्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
![Nathdwara Colleage news 05 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-nathdwara-institute-colleage/](https://i0.wp.com/jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2025/02/Nathdwara-Colleage-news-05.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
![Nathdwara Colleage news 02 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-nathdwara-institute-colleage/](https://i0.wp.com/jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2025/02/Nathdwara-Colleage-news-02.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)