चारभुजा रेलवे स्टेशन मास्टर सहित तीन आरोपी फर्जी टिकट बनाते रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीना आरोपी फर्जी टिकट बनाकर लोगों को दे रहे थे। मारवाड़ जंक्शन आरपीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी टिकट बनाने के मामले में स्टेशन मास्टर, दलाल सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो कंफर्म टिकट सहित 7 फॉर्म जब्त किए गए।
RPF मारवाड़ जंक्शन थाने के निरीक्षक अशोक डोरवाल ने बताया कि चारभुजा रेलवे स्टेशन पर लगातार फर्जी टिकट बनाने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चारभुजा रेलवे स्टेशन मास्टर किशनसिंह चौहान, दलाल यश बम्ब व पोइंसमैन जगदीन नाथ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो कंफर्म टिकट व 7 फॉर्म जब्त किए। दो आरोपियों को जोधपुर न्यायालय में पेश किया। एक आरोपी रिमांड पर हैं।
रेलवे स्टेशन मास्टर का पकड़ा जाना बना चर्चा
रेलवे विजिलेंस पुलिस व आरपीएफ कार्रवाई कर फर्जी टिकट बनाने वालों दलालों पर समय-समय पर कार्रवाई करती रहती हैं। इस कार्रवाई में रेलवे स्टेशन मास्टर के पकड़े जाने से रेलवे की छवि धुलमित हुई हैं।