जमीन विवाद में एक मामा और भांजे भिड़ गए। मामा ने भांजे पर पिछे से कुल्हाडी से वार कर उसे गंभीर घायल की स्थिति में छोड़ कर भाग गए। इसके घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। धोलपुर जिले के बसेड़ी इलाके में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षो में झगड़ा हो गया। दो मामा ने मिलकर अपने भांजे की हमला बोल दिया। जिससे भांजे के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बसेड़ी थाना क्षेत्र के हरजूपुरा गांव निवासी नरेश (35) पुत्र होतम सिंह का ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है। गांव में उसके पास 17 बिस्वा खेत है। जिस खेत में से सवा 2 बिस्वा खेत एक माह पहले उसके मामा भोला और हरिओम पुत्र रामस्वरूप ने खरीद लिया था। घायल ने बताया कि रविवार को खेत की नापतोल करने के लिए बुलाया गया। नापतोल के दौरान उसका अपने दोनों मामा से विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान वह अपनी नानी राजवती से बात कर रहा था। तभी मामा भोला और हरिओम ने पीछे से आकर लाठी और कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों की मदद से घायल को बसेड़ी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित ने बसेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।