01 66 https://jaivardhannews.com/bidding-process-auction-process-of-plots-started-in-baggad-industrial-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8bbhim-tehsil/

राजसमंद जिले के भीम तहसील क्षेत्र के देवगढ़ के पास नेशनल हाईवे 8 पर रीको की ओर से प्रस्तावित नवीन औद्योगिक क्षेत्र बग्गड़ में बड़े भूखंडों की नीलामी शुरु कर दी गई है। ई-नीलामी प्रक्रिया में 11 से 26 अक्टूबर शाम 6 बजे तक धरोहर राशि जमा कराकर भाग लिया जा सकेगा। 27 अक्टूबर काे सुबह 10 बजे से 29 अक्टूबर 5 बजे तक ऑन लाइन बिडिंग की जा सकेगी। ई-नीलामी में 61 भूखंड शामिल किए गए है।

जिसमें 40 भूखण्ड सामान्य औद्योगिक जोन, 19 औद्योगिक भूखंड और 1 भूखंड ई-वेस्ट डिस्मेन्टलिंग व रीसाइकलिंग के लिए आरक्षित है, वहीं एक भूखंड वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ आरक्षित है। औद्योगिक क्षेत्र धोइंदा में युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत 7 भूखंड, 4 सामान्य औद्योगिक भूखंड व 1 दुकान के भूखंड को ई-नीलामी में शामिल किया गया है। रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय पंड्या ने बताया की नीलामी में भाग लेने वालाें काे भूखंड के चयन की सुविधा दी जा रही है। जिसमें आवेदकों को बिडिंग करते समय भूखंड का 360 डिग्री फोटो व्यू दिखेगा।