01 2 https://jaivardhannews.com/big-gang-of-thieves-arrested-in-rajsamand-9-accused-of-stealing-from-mines-and-gangsa-and-3-accused-of-buying-arrested/

राजसमंद जिले की मार्बल माइंसों और गैंगसा से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही इनसे चोरी का माल खरीदने पर 3 आरोपियों केा गिरफ्तार किया। राजनगर थाना पुलिस ने मार्बल माइंस और गैंगसा से चाेरी करने वाले गिराेह का खुलासा किया है। पुलिस ने 9 आरोपियों काे गिरफ्तार किया। वहीं चाेरी का माल खरीदने के आराेप में 3 व्यापारियाें काे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 बिजली की मोटरें, एल्युमिनियम व्हील, तांबे के वायर बरामद किए।

आरोपियों ने जिलेभर में 300 से अधिक चाेरियां करना कबूली हैं। थानाधिकारी डाॅ. हनुवंतसिंह ने बताया कि काड़ा डिप्टीखेड़ा राजनगर निवासी गणेश (41) पुत्र नाथू भील, शिवलाल (25) पुत्र राजाराम भील, सुंदरचा निवासी हीरालाल (28) पुत्र बालकिशन पालीवाल, डिप्टीखेड़ा निवासी भैरुलाल (30) पुत्र नाथू भील, मुंडाेल निवासी कालू उर्फ गिर्राज (24) पुत्र भंवरलाल भील, डिप्टीखेड़ा निवासी किशनलाल (27) पुत्र नंदा भील, मुंडाेल निवासी किशनलाल (41) पुत्र डालू भील, लखारा का बंदा मुंडाेल निवासी डूंगरलाल (23) पुत्र त्रिलोक भील, काड़ा डिप्टीखेड़ा निवासी वर्दीशंकर (32) पुत्र पेमाजी भील काे चाेरी के आराेप में गिरफ्तार किया।

वहीं चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी माहेश्वरी माैहल्ला राजनगर निवासी कुलवंत पुत्र रोशनलाल जैन, बिलोदा थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ निवासी प्रभुलाल पुत्र टेकाजी मेघवाल, बांसाेर सिरयारी पाली निवासी कन्हैयालाल पुत्र धन्नाराम भाट काे चाेरी का माल खरीदने के आराेप में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में पिछले पांच वर्षाें में करीब 300 वारदातें करना कबूल किया है। आरोपियों ने 14 अक्टूबर रात को राजनगर निवासी रफीक मोहम्मद के मोरचना में मोटर बाइडिंग की दुकान की दीवार तोड़कर केबल, स्टार्टर एमसीबी, दो मोटर व अन्य सामान चुराकर ले गए।

आराेपी शराब व गांजा के नशे के आदि होकर चोरी से प्राप्त पैसों से अय्याशी करते हैं। साथ ही बंद पड़ी खान, गैंगसा, फैक्ट्री की पहले रैकी कर रात के समय केबल, मोटर तार को जलाकर उसके अंदर से कॉपर को निकालते तथा ज्यादा भंगार होने पर ट्रैक्टर में भरकर ले जाते और भंगार की दुकान पर जाकर बेचते थे।

विभिन्न थानाें में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई प्रकरण

थानाधिकारी ने बताया कि काड़ा डिप्टीखेड़ा थाना राजनगर निवासी गणेश भील के खिलाफ केलवा और भीम थाने में चाेरी व लूट के 10 प्रकरण, हीरालाल पालीवाल के खिलाफ 4, भैरुलाल भील के खिलाफ 6 प्रकरण देवगढ़ केलवा, कालू उर्फ गिर्राज भील पर पांच प्रकरण मारपीट, अवैध हथियार के दर्ज हैं। शिवलाल भील पर 3 प्रकरण चोरी व जुआ, वर्दीशंकर भील पर अवैध शराब का, किशनलाल पर 3 प्रकरण कांकरोली में, प्रभुलाल मेघवाल पर 2 प्रकरण चोरी का माल खरीदने के थाना राजनगर में दर्ज हैं। आराेपी वारदात में बाइक का भी प्रयोग करते थे। जहां पर माल अधिक हाेता, वहां किराए का टैंपो, ट्रैक्टर लेकर जाते थे।

आराेपियाें से यह माल हुआ बरामद : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 प्रकरणाें में 15 बिजली की मोटरें, एल्युमिनियम व्हील, तांबे के वायर बरामद किए। मोरचना मोटर बाइडिंग की दुकान से केबल, स्टार्टर, एमबीसी, दो मोटर, पिपलाज मार्बल खारड़िया से कॉपर मीटर चोरी, 8 अगस्त काे तेजपुरिया स्कूल से खेल का सामान, 17 अगस्त से बड़ारडा नांदोड़ा से ट्रांसफार्मर तेल चोरी, 20 सितंबर काे तुलसी मार्मो एडं माइंस मोरवड़ से ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी, 23 सितंबर काे महादेव मार्बल खारड़िया से बिजली मीटर, टीटीपी, फैक्टर पैनल, 13 नवंबर पलाया मंगरी सेंटिंग प्लेटें, पानी की मोटर, 21 नवंबर सिद्धार्थ मार्मो पीपरड़ा से 100 फीट केबल, 8 नवंबर काे आरके इंटरप्राइजेज धर्मेटा से 140 मीटर केबल, 27 नवंबर काे जयश्री बालाजी मार्बल सापाेल से सीटीपीटी कॉपर केबल, मीटर बक्सा और 26 नवंबर काे बालाजी मार्बल सापाेल से केबल चोरी के प्रकरणाें में माल बरामद किया हैं।