धर्म के भाई व बहन के आपस में लिपटे हुए शव एक कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में पड़े दोनों के शव बाहर निकलवा दिए हैं। युवक करीब 22 वर्ष का बताया जा रहा है, जबकि किशोरी 15 साल की है। दोनों के शव कुएं में मिलने पर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या है, मगर इसके पीछे के कारणों को लेकर प्रेम प्रेसंग की बात सामने आ रही है।

केलवाड़ा थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने बताया कि केलवाड़ा क्षेत्र के एक गांव के एक कुएं में दो शव पड़े होने की सूचना मिली। इस पर केलवाड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए गए, तो दोनों युवक और किशोरी के शव गांव के ही निकले, जो आपस में धर्म के भाई- बहन भी बताए जा रहे हैं। आत्महत्या के पीछे के कारणों में प्रेम प्रसंग की चर्चा भी आम है। इस पर पुलिस ने दोनों के शव तत्काल केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिए और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। साथ ही दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस घटनाक्रम को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और कई तरह के सवाल खड़े हो गए।

गांव में बिंदोली से निकल गए दोनों

पुलिस के अनुसार 21 फरवरी रात को गांव में किसी की बिंदोली का कार्यक्रम था, जिसमें रात को 15 वर्षीय किशोरी व 22 वर्षीय युवक था और बिंदोली वापस घर पहुंच गई, मगर तभी से किशोरी व वह युवक घर नहीं लौटे। इस पर किशोरी के पिता ने उस युवक पर ही भगा ले जाने का संदेह जताते हुए केलवाड़ा पुलिस थाने में 22 फरवरी को रिपोर्ट दी। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी, मगर किशोरी का कहीं पता नहीं चल पाया। इस बीच 24 फरवरी को गामड़ी गांव के ही एक कुएं में शव होने की सूचना मिले, जिसमें वही किशोरी थी।

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा

कुएं में जिस युवक व किशोरी के शव मिले, उनमें पहले ही प्रेम प्रसंग की चर्चा थी। वे आपस में शादी भी करना चाहते थे, मगर धर्म के भाई बहन होने से परिवार के सदस्य इससे सहमत नहीं थे। प्रथम दृष्टया इस नजरिए भी देखा जा रहा है कि शायद परिवार की नाराजगी की वजह से किशोरी व युवक ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि यह एक कयास मात्र है, पुलिस सभी सवालों को मध्यनजर रखते हुए जांच में जुटी हुई है।