Boyfriend killed his girlfriend and burnt her in udaipur https://jaivardhannews.com/boyfriend-killed-his-girlfriend-and-burnt-her/

Boyfriend killed his girlfriend and burnt her : उदयपुर जिले में बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव के श्मशान में अधजली महिला की लाश की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि प्रेमिका के महंगे शौक से तंग आकर प्रेमी ने हत्या करने के बाद श्मशान घाट में लाश को जला दिया। ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने हाई-टेक जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार टांक (35) को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपने अपराध का पूरा खुलासा किया।

Blind Murder Case : पुलिस की पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि मृतका आरती कुमारी (दिल्ली निवासी) से उसके अवैध संबंध थे। वह बार-बार उससे पैसे और अन्य चीजों की मांग करती थी, और शादी का दबाव बनाती थी। इससे परेशान होकर विनोद ने उसके फ्लैट पर आरती का गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। उसने शव को अपनी क्रेटा कार में रखकर मदार गांव के श्मशान में ले गया, जहां पेट्रोल डालकर शव को आग लगाकर मौके से फरार हो गया।

Udaipur police : पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया। एक संदिग्ध वाहन की पहचान के बाद, पुलिस ने आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रात भर शव को अपनी गाड़ी में रखा और अंततः उसे श्मशान में जला दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने किया खुलासा

Rajasthan police : उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को 11 फरवरी की रात मदार गांव के श्मशान में जली हुई लाश की सूचना मिली थी। मृतका के पैरों में चांदी की बिछिया और पास में स्पोर्ट्स शूज मिले थे। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया। एक लग्जरी कार के फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार टांक को गिरफ्तार किया।

Crime News : आरोपी की गिरफ्तारी और कबूलनामा

Crime News : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और आरती दोनों एस्कॉर्ट सर्विस में काम करते थे। आरती उसे पैसे की लगातार मांग करती थी और शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। विनोद ने आरती को जान से मारने का प्लान तैयार किया और 11 फरवरी को उसे गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को क्रेटा कार में डालकर श्मशान में ले गया और आग लगा दी। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर आरोपी विनोद कुमार टांक (35) निवासी बड़ी गांव (उदयपुर) को डिटेन किया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो टूट गया और सारी घटना बता दी। मरने वाली युवती की पहचान आरती कुमारी (27) उर्फ परवीन निवासी बदरपुर (दिल्ली) के रूप में हुई।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

Author

  • Laxman Singh Rathor in jaivardhan News

    लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Chief Editor, Managing Director

By Laxman Singh Rathor

लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com