01 2 https://jaivardhannews.com/buyer-of-300-cartons-of-haryana-made-liquor-arrested-from-udaipurs-head-constable/

गाेमती-उदयपुर फाेरलेन स्थित पीपरड़ा चुंगीनाका पर गत 25 फरवरी काे नाकाबंदी में 300 कार्टन शराब के साथ कंटेनर पकड़ा था। शराब के मुख्य खरीदार काे एक माह बाद शनिवार काे गिरफ्तार किया। कंटेनर के आगे एस्काेर्ट कर रही कार से एक रिवाॅल्वर के साथ 6 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। शराब सप्लाई में उदयपुर प्रतापनगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल महेंद्रसिंह काे भी गिरफ्तार किया था।

थानाधिकारी डाॅ. हनुवंतसिंह ने बताया कि रख्यावल थाना घासा जिला उदयपुर हाल 99 झरनाें की सराय जिंक कॉम्पलेक्स देबारी प्रतापनगर जिला उदयपुर निवासी भरत उर्फ भूरालाल उर्फ लंगड़ा पुत्र उदा डांगी एक माह से फरार था, उसे शनिवार काे गिरफ्तार किया। इससे पूर्व जाटवाद महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी चांदराम पुत्र विशंभर दयाल बरवड़, गढ़ मौहल्ला बहरोड अलवर निवासी अनिल पुत्र रोहिताष यादव व रेवाणा नीमराणा अलवर निवासी अनिल कुमार उर्फ फौजी पुत्र रामस्वरूप काे गिरफ्तार किया था। प्रतापनगर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्रसिंह पुत्र महावीर प्रसाद अहीर काे गिरफ्तार किया था। आराेपियाें के कब्जे से 25 लाख रुपए की शराब जब्त की थी।

कंटेनर चालक चांदराम से कंटेनर में भरी हुए हरियाणा निर्मित शराब को क्रय करने वाले व्यक्ति व स्थान के बारे में पूछा तो चांदराम ने कंटेनर को मानेसर हरियाणा से चलाकर लाना बताया। कंटेनर में भरी हुई हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब अनिलकुमार उर्फ फौजी पुत्र रामस्वरूप की बताई। अनिलकुमार ने कंटेनर में भरी हुई शराब गुडगांव हरियाणा से खरीदकर लाना व उक्त शराब को उदयपुर में प्रतापनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्रसिंह को बेचना बताया था।