01 66 https://jaivardhannews.com/caught-a-truck-full-of-bovines-in-rajsamand-the-driver-left-the-truck-after-being-chased-and-ran-into-the-forest/

बिलौता में हाइवे पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा। टोल नाके पर ग्रामीणों ने भनक लगी कि ट्रक के अंदर गोवंश है इस पर ट्रक वाले को रूकवाया तो वह भगाकर ले गया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पड़ा। ड्राइवर और खलासी मौका देखकर जंगल में भाग निकले।

राजसमंद जिले के देलवाड़ा क्षेत्र में बिलौता हाईवे पर ग्रामीणों ने 53 गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और रस्सी से मुंह और पैर बांध रखे थे। ग्रामीणों को देखकर ट्रक ड्राइवर और खलासी जंगल में भाग गया। ट्रक में दो पार्ट बनाकर गायों को भर रखा था। ग्रामीणों ने ट्रक में गोवंश मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गायों के पैर में बंधी रस्सी को खुलवाया और ट्रक खाली करवाया।

देलवाड़ा थाना अधिकारी उदयलाल भील ने बताया कि ट्रक में गोवंश भरा होने की सूचना पर ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक ड्राइवर नेगडिया टोल नाके पर बिना टोल दिए ही ट्रक को भगाकर निकल गया। टोल कर्मियों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों को पीछा करते देख ड्राइवर बिलौता के पास ट्रक को छोड़कर जंगल में भाग गया। ट्रक के ऊपर तिरपाल बंधा हुआ था। सूचना पर देलवाड़ा थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाया तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गाय, बैल और बछड़े भरे मिले। गायों के पैर और मुंह को रस्सी से बांध रखा था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गायों के पैर खुलवाए और ट्रक को खाली किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर और उसके साथी की तलाश के लिए टीम का गठन कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गायों को बिलौता स्थित श्रीचारभुजा गौशाला में भेज दिया।