01 54 https://jaivardhannews.com/child-marriage-of-14-year-old-minor-child-line-stopped-administration-banned/

खमनोर क्षेत्र के झालों की मदार में एक 14 साल की नाबालिग बच्ची के बाल विवाह की सूचना पर चाइल्ड लाइन ने रूकवाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सभी सदस्यों को पाबंद कर किया। प्रशासन ने बच्ची के बालिग होने पर ही शादी करवाने के लिए पाबंद किया। विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चाइल्ड लाइन ने बाल विवाह रुकवाया। बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं चाइल्ड लाइन के संयुक्त प्रयास से खमनाेर क्षेत्र के झालों की मदार में बाल विवाह रुकवाया। शनिवार शाम 6 बजे चाइल्ड लाइन की अनिता वैरागी ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव को टेलिफोनिक पर खमनोर क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना दी। इस पर खमनोर पुलिस थाना पहुंची।

चाइल्ड लाइन के पुलिस थाना पहुंचने पर मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा थानाधिकारी खमनोर, प्रशासन एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता कर चाइल्ड लाइन टीम के उचित सहयोग करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम विवाह स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह होने का सत्यापन करते हुए। बालिका के दस्तावेज की जांच की। इसमें बालिका की उम्र 14 साल होकर नाबालिग होना पाया गया।

इस पर स्थानीय पटवारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बाल विवाह रुकवाया। बालिका के 18 साल पूरे हाेने के बाद ही विवाह करने के लिए पाबंद किया। मनीष कुमार वैष्णव ने बाल विवाह रोकने हेतु निषेधाज्ञा के लिए संबंधित न्यायालय में प्रार्थना-पत्र पेश करने के निर्देश दिए। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चाइल्ड लाइन के संयुक्त प्रयास से बाल विवाह रुकवाया गया।